नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स को लुभाने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने रिलायंस जियो LYF स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को फ्री में ज्यादा डेटा देने वाला नया ऑफर पेश किया है। अब LYF स्मार्टफोन यूजर जो अब तक 1 GB फ्री 4G डाटा का लाभ उठा रहे थे, वह अब 20 प्रतिशत अधिक यानी की 1.2 GB डाटा प्रति दिन का लाभ उठा पाएंगे।
क्या है ऑफर
कंपनी ने अपनी वेबसाइट MyLyf की साइट पर लगे बैनर में इस आॅफर संबंधित जानकारी दी गई है। LYF के सब-ब्रैंड ‘Water’ के तहत आने वाले स्मार्टफोन्स ग्राहकों को ही यह स्पेशल आॅफर मिलेगा। बता दें कि इस ब्रैंड के स्मार्टफोन्स की रेंज 6,660 रुपये से 9,700 रुपये के बीच है।यह भी पढ़ें : शुरू हुई सोनी Xperia XZ की बिक्री, 4K HDR डिसप्ले वाला यह है दुनिया का पहला स्मार्टफोन
मिलेगा फ्री में ज्यादा डाटा!
Water सीरीज के किसी भी LYF स्मार्टफोन की खरीद पर आॅफर के बाद हर रोज 20 फीसदी अधिक डेटा मिलेगा। इस लिहाज से देखें तो खरीदारों को हर रोज 1.2 GB डेटा यूज करने के लिए मिलेगा।यह भी पढ़ें : पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स स्मार्टफोन हुआ 1000 रुपए सस्ता, 4 GB रैम वाला फोन अब 10,499 रुपए में
क्यों शुरू किया ऑफर!
साइबरमीडिया रिसर्च के मुताबिक, रिलायंस के इन स्मार्टफोन्स की बिक्री सितंबर 2016 के मुकाबले काफी गिरी है। सितंबर में कुल 22 लाख LYF स्मार्टफोन्स बिके थे, जो कि अब घटकर 7.4 लाख रह गए हैं। रिलायंस ने शायद इन सेट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए 20 फीसदी एक्स्ट्रा डेटा ऑफर करने की शुरुआत की है। यह भी पढ़े: Jio की एंट्री से नहीं बल्कि अपनी हरकतों से वित्तीय परेशानी में हैं Airtel, Vodafone और Idea: Reliance Jio
कहां से खरीदें?
शुरुआत में तो रिलायंस जियो ऑफर्स पाने के लिए Reliance LYF हैंडसेट खरीदना अनिवार्य था। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री में गिरावट के चलते ही बाद में रिलायंस ने ऑफर्स को सभी 4जी हैंडसेट यूजर्स को इस्तेमाल करने की छूट दी थी। Reliance 4G VoLTE स्मार्टफोन्स को रिलायंस रिटेल शोरूम्स से खरीदा जा सकता है। आपको बतादें कि यह ऑफर केवल उन हैंडसेट्स पर उपलब्ध है जो 6,600 रुपए से 9,700 रुपए की प्राइज रेंज में जियो के सब-ब्रैंड मॉडल ‘वाटर’ के अंतर्गत आते हैं।
तस्वीरों में देखिए Reliance Jio को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स
smartphones supporting reliance 4g
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Latest Business News