नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने प्रयागराज कुम्भ को लेकर 'कुम्भ जियोफोन की पेशकश की है जिसमें कुम्भ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी देने के लिए फीचर्स होंगे।
जियो की एक विज्ञप्ति के अनुसार इसमें ट्रेन और बस स्टेशनों से जुड़ी जानकारी के अलावा किस दिन कौन-सा स्नान है, इसकी भी जानकारी होगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुम्भ मेले बिछड़े दोस्तों-रिश्तेदारों को ढूंढने में मदद के लिए इस फोन में एक खास फीचर भी जोड़ा गया है। इसका नाम फैमिली लोकेटर है।
इसके अलावा कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। कुम्भ जियोफोन एक खास एक्सचेंज ऑफर के तहत 501 रुपए की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध है। जिसके तहत किसी भी कंपनी के 2जी/3जी या 4जी फोन को कुम्भ जियोफोन से बदला जा सकता है। इसके लिए ग्राहक को जमानत के तौर पर 501 रुपए देने होंगे और 594 रुपए का रिचार्ज करना होगा।
जमानत की राशि बाद में वापस ली जा सकेगी। 594 रुपए के रिचार्ज में उपभोक्ता को 6 महीनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट डाटा हासिल होगा। साथ ही ग्राहकों को हर दिन हजारों रुपए के ईनामी वाउचर और 4जी डाटा जीतने का मौका भी मिलेगा।
Latest Business News