A
Hindi News पैसा गैजेट रिलायंस Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्‍ता 4G स्मार्टफोन LYF फ्लेम 6

रिलायंस Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्‍ता 4G स्मार्टफोन LYF फ्लेम 6

Reliance Jio has launched another 4G smartphone the Lyf Flame 6, priced at Rs. 3,999. The smartphone is listed on the company website

रिलायंस Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्‍ता 4G स्मार्टफोन LYF फ्लेम 6 , कीमत 3,999 रुपए- India TV Paisa रिलायंस Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्‍ता 4G स्मार्टफोन LYF फ्लेम 6 , कीमत 3,999 रुपए

नई दिल्ली। रिलायंस Jio  ने LYF ब्रैंड के तहत अपना सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका नाम रिलायंस लाइफ फ्लेम 6 रखा है। इसकी कीमत 3,999 रुपए रखी गई है। इस कीमत के साथ रिलायंस फ्लेम 6 सबसे सस्‍ते 4जी स्‍मार्टफोन की श्रेणी में शामिल हो चुका है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। जल्‍द ही यह फोन देश भर में कंपनी के रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।

क्या हैं रिलायंस लाइफ फ्लेम 6 के फीचर्स

Jio लाइफ फ्लेम 6 फोन में 4 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन होगा जिसका रेजोल्यूशन 800 x 480 पिक्सल है। इस फोन में 1.5GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर होगा साथ ही 512 एमबी होगी। इसमें 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।  फोटो खींचने क लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस डुअल सिम फोन में कैमरे में एचडीआर, पैनोरमा, स्माइल शटर, बर्स्ट मोड और स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी है।

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

डुअल सिम सपोर्ट करता लाइफ फ्लेम 6

Jio लाइफ फ्लेम 4 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। दोनों ही सिम स्लॉट 4G हैं लेकिन एक वक्त पर एक ही सिम 4G इस्तेमाल की जा सकेगी। फोन में 1400 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि 4जी नेटवर्क पर 4.5 घंटे का टॉकटाइम देगी। कनेक्टिविटी के लिए लाइफ फ्लेम 4 स्मार्टफोन में 4जी एलटीई के अलावा 3जी एचएसपीए+, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस, जीपीआरएस, ईडीजीई और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर हैं।

यह भी पढ़ें- Lava ने लॉन्‍च किया पहला 4G टैबलेट ivoryS, कीमत 8799 रुपए

यह भी पढ़ें- भारत में 8 जून को लॉन्च किए जाएंगे Le2, Le2 Pro और Le max2

Latest Business News