रिलायंस जियो के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड एक अप्रैल को 18.48 एमबीपीएस के उच्च स्तर पर रही जो एक महीने पहले 16.48 एमबीपीएस थी। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार मार्च में भारती एयरटेल के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड एक एमबीपीएस घटकर 6.57 एमबीपीएस रही। इस दौरान वोडाफोन तीसरी सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क कंपनी रही जिसके नेटकर्व पर डाउनलोड स्पीड 6.14 एमबीपीएस आंकी गई।
एयरटेल के विज्ञापन हैं गुमराह करने वाले : रिलायंस जियो
रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बीच एक नया विवाद विज्ञापन को लेकर उत्पन्न हो गया है। रिलायंस जियो ने आरोप लगाया है कि भारती एयरटेल गुमराह करने वाले ऑफर पेश कर दर निर्धारण संबंधी नियमों का उल्लंघन कर रही है तथा एक जैसा प्लान लेने वाले अपने ही ग्राहकों के बीच मनमाने ढंग से भेदभाव कर रही है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने दूरसंचार नियामक ट्राई से सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल पर बड़ा जुर्माना लगाने की मांग की है। रिलायंस जियो ने आरोप लगाया है कि एयरटेल के 293 और 449 रुपए के प्लान गुमराह करने वाले तरीके से बाजार में बेचे जा रहे हैं।
Latest Business News