A
Hindi News पैसा गैजेट रिलायंस जियो और नोटबंदी के कारण वोडाफोन का कारोबार घटा, आइडिया के साथ विलय को लेकर बातचीत जारी

रिलायंस जियो और नोटबंदी के कारण वोडाफोन का कारोबार घटा, आइडिया के साथ विलय को लेकर बातचीत जारी

वोडाफोन ने कहा कि रिलायंस जियो की फ्री सर्विस और ग्राहकों पर नोटबंदी के असर के चलते उसके भारतीय परिचालन के सेवा कारोबार घटा है।

रिलायंस जियो और नोटबंदी के कारण वोडाफोन का कारोबार घटा, आइडिया के साथ विलय को लेकर बातचीत जारी- India TV Paisa रिलायंस जियो और नोटबंदी के कारण वोडाफोन का कारोबार घटा, आइडिया के साथ विलय को लेकर बातचीत जारी

लंदन। ब्रिटेन की प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने कहा कि भारत में नई कंपनी रिलायंस जियो की नि:शुल्क सेवा पेशकश और प्रीपेड ग्राहकों पर नोटबंदी के असर के चलते उसके भारतीय परिचालन के सेवा कारोबार घटा है, जिसमें लगभग दो प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके साथ ही कंपनी ने पुष्टि की है कि वह आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी आइडिया सेल्यूलर के साथ विलय को लेकर बातचीत कर रही है।

वोडाफोन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी वितोरियो कोलाओ ने 31 दिसंबर 2016 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए कहा, दक्षिण अफ्रीका व तुर्की में हमारे जोरदार निष्पादन को आंशिक रूप से भारत ने बराबर कर दिया जहां एक नई कंपनी की मुफ्त सेवाओं का असर इस क्षेत्र पर पड़ा है।

  • कंपनी का कहना है कि आलोच्य तिमाही में भारत में कड़ी प्रतिस्पर्धा अपेक्षित है।
  • कंपनी वोडाफोन इंडिया व आइडिया के विलय के बारे में आदित्य बिड़ला समूह के साथ बातचीत कर रही है।

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flame

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

लंदन मुख्यालय वाली इस कंपनी ने कहा है कि आलोच्य तिमाही में नोटबंदी का असर प्रीपेड ग्राहकों द्वारा कराए जाने वाले टापअप पर पड़ा। इसके साथ ही एक नयी कंपनी की नि:शुल्क सेवाओं से प्रतिस्पर्धात्मक दबाव बढा है।

Latest Business News