A
Hindi News पैसा गैजेट Jio के बाद Reliance जल्‍द कर सकती है इन 5 सर्विसेज की घोषणा

Jio के बाद Reliance जल्‍द कर सकती है इन 5 सर्विसेज की घोषणा

दिसंबर तक फ्री 4G इंटरनेट और वॉयस कॉल की पेशकश करने वाली Reliance Jio जल्‍द ही देश में कई अन्‍य आकर्षक सर्विसेज की शुरुआत की घोषणा कर सकती है।

Jio के बाद Reliance जल्‍द कर सकती है इन 5 सर्विसेज की घोषणा- India TV Paisa Jio के बाद Reliance जल्‍द कर सकती है इन 5 सर्विसेज की घोषणा

नई दिल्‍ली। दिसंबर तक फ्री 4G इंटरनेट और वॉयस कॉल की पेशकश करने वाली Reliance Jio जल्‍द ही देश में कई अन्‍य आकर्षक सर्विसेज की शुरुआत की घोषणा कर सकती है। इनमें Jio मनी, Jio स्‍मार्ट होम, Jio स्‍मार्ट कार, वॉयस ओवर वाई-फाई और जियोफाई वाइ-फाई ऐसी सर्विसेज हैं जिनकी शुरुआत कंपनी जल्‍द ही कर सकती है।

यह भी पढ़ें : Rcom ने पेश किया देश का पहला 4G होमफोन, VOLTE तकनीक से है लैस

Jio स्‍मार्ट होम

  • Reliance Jio का स्‍मार्ट होम अमेजन का इको या हाल ही में लॉन्‍च गूगल होत जैसा होगा।
  • इस सर्विस के तहत घर के तमाम स्‍मार्ट डिवाइस को डिजिटल बूस्‍ट मिलेगा।
  • Jio यह काम फाइबर टु द होम (FTTH) सेवा के जरिए शुरू करेगी।
  • कंपनी का दावा है कि FTTH के तहत इंटरनेट की स्‍पीड 1Gbps होगी।

Jio स्‍मार्ट कार

  • Jio का सपना है कि भारतीय ग्राहकों को ऐसी स्‍मार्ट कार उपलब्‍ध कराई जाए जिस पर एलॉन मस्‍क की टेस्‍ला अभी काम कर रही है।
  • कंपनी इसके लिए JioFi का सहारा लेगी।
  • अपनी कार को जब आप ऑन बोर्ड डाग्‍नोस्टिक (OBD) से कनेक्‍ट करेंगे तो यह आपके कार के Jio Car Connect ऐप से जुड़ जाएगा।
  • इसके जरिए आप मारुति स्विफ्ट या रेनॉ क्विड जैसी साधारण कार को भी स्‍मार्ट कार बना पाएंगे।

तस्‍वीरों में देखिए रिलायंस Jio के प्‍लान

reliance JIO offers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Jio मनी

  • आपके मन में सवाल उठ सकता है कि जब Paytm और Freecharge जैसी सेवाएं पहले मौजूद हैं तो ऐसे में Jio मनी में नया क्‍या होगा।
  • आपको बता दें कि Jio ने कहा था कि Jio मनी लाने का मुख्‍य मकसद दैनिक जरूरतों का कैशलेस सॉल्‍यूशन उपलब्‍ध कराना है।
  • शॉपिंग मॉल, कैब सर्विस, मेट्रो टिकट आदि का भुगतान Jio मनी एक क्लिक से करेगी।
  • अभी इसकी सेवा कुछ क्षेत्रों में ही सीमित है। आने वाले महीनों में यह जल्‍द ही अपना विस्‍तार करेगी।

यह भी पढ़ें : स्‍मार्टफोन बाजार में वापस लौट सकती है Nokia, एंड्रॉयड फोन D1C की तस्‍वीरें हुईं लीक

वॉयस ओवर WiFi

  • Jio को उम्‍मीद है कि यह अपने JioVoice (WhatsApp जैसा ही एक ऐप) के जरिए 4G VoLTE कालिंग सभी ग्राहकों को जल्‍द ही उपलब्‍ध कराएगी।
  • इसके अलावा, कंपनी वॉयस ओवर WiFi फीचर पर भी काम कर रही है।
  • Jio के अनुसार, आप किसी भी नेटवर्क पर इसके जरिए फ्री कॉल कर सकेंगे।

JioFi WiFi

  • Reliance Jio ने इस बात का जिक्र किया था कि 1 जनवरी 2017 से इसके डाटा प्‍लान में JioFi भी शामिल होगा।
  • JioFi ऑटोमेटिकली फोन को Jio नेटवर्क से कनेक्‍ट करेगा।
  • अगर आप दूसरे नेटवर्क पर होंगे तो आपको सिर्फ वन टाइम पासवर्ड लेने की जरूरत होगी।
  • इसके बाद आप Jio के हाई स्‍पीड इंटरनेट का मजा कहीं भी ले सकेंगे।

Latest Business News