देश की सबसे लोकप्रिय मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) तेजी से 5G की ओर बढ़ रही है। हाल ही में कंपनी ने 5G स्पेक्ट्रम की बोली में बड़ी हिस्सेदारी अपने नाम की है। वहीं कंपनी हैंडसेट के क्षेत्र में भी तेजी से अपनी जगह बनाने की कोशिश में है। कंपनी जल्द ही सस्ता 5G स्मार्टफ़ोन पेश करने जा रही है। माना जा रहा है कि रिलायंस इस फ़ोन को अगले साल के मध्य तक लॉन्च कर सकती है। जियो (Jio) इस फ़ोन को गूगल (Google) की पार्टनरशिप में लॉन्च करेगी।
अंग्रेजी अखबार इकोनोमिक टाइम्स की खबर के अनुसार आरआईएल इस डिवाइस के आरएंडडी को मई-जून तक पूरा कर सकती है। इस फ़ोन का लॉन्च वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही में हो सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फ़ोन को अपनी एजीएम में लॉन्च कर सकती है। इससे पहले भी रिलायंस अपने फीचर फ़ोन की लॉन्चिंग अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में कर चुकी है। इसके साथ ही एजीएम में, आरआईएल JioBook नाम के एक लैपटॉप को भी पेश कर सकती है।
आरआईएल का नया स्मार्टफोन गूगल के साथ पार्टनरशिप का हिस्सा है। बता दें कि गूगल ने पिछले साल जून में Jio प्लेटफार्मों में 7.73% हिस्सेदारी 33,737 करोड़ रुपये में खरीदी थी। जियो के एक अधिकारी के मुताबिक फ़ोन के फीचर्स को अंतिम रूप दिया गया है। हालांकि, अभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चर्चा चल रही है जल्द यह भी तय हो जाएगा की फ़ोन में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम लगेगा।
Latest Business News