Xiaomi ने दिया Realme को तगड़ा जवाब, Redmi Y3 के साथ लॉन्च किया एक और एंट्री-लेवल स्मार्टफोन
रेडमी वाई3 जहां सेल्फी लवर्स के लिए है, वहीं रेडमी 7 उन लोगों के लिए है जो कम पैसे में बहुत कुछ चाहते हैं।
नई दिल्ली। चीनी कंपनी शाओमी ने अपनी प्रतिस्पर्धी रियलमी द्वारा लॉन्च किए गए रियलमी 3प्रो को टक्कर देने के लिए बुधवार को भारतीय बाजार में दो सस्ते मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। शाओमी ने रेडमी वाई3 और रेडमी 7 को लॉन्च कर दिया है। रेडमी वाई3 जहां सेल्फी लवर्स के लिए है, वहीं रेडमी 7 उन लोगों के लिए है जो कम पैसे में बहुत कुछ चाहते हैं। रेडमी वाई3 और रेडमी 7 में केवल फ्रंट कैमरा का अंतर है, बाकी सारे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स एक जैसे हैं।
रेडमी वाई3 और रेडमी 7 की भारत में कीमत
रेडमी वाई3 के एंट्री-लेवल 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। इसके 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। रेडमी वाई3 की पहली सेल 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से मी डॉट कॉम, अमेजन डॉट इन और मी होम स्टोर पर शुरू होगी। कंपनी ने कहा है कि नए हैंडसेट की बिक्री जल्द ही मी स्टूडियो, मी स्टोर और मी प्रिफर्ड पार्टनर स्टोर पर शुरू होगी। रेडमी वाई3 फोन एलीगैंट ब्लू, प्राइम ब्लैक और बोल्ड रेड रंग में आएगा। एयरटेल यूजर्स को 1120 जीबी डाटा कंपनी की ओर से फ्री दिया जाएगा।
रेडमी 7 के 2जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए, जबकि 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। यह हैंडसेट लूनर रेड, कोमेट ब्लू और एक्लिप्स ब्लैक कलर में आएगा। इसकी पहली सेल 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से मी डॉट कॉम, अमेजन डॉट इन और मी डॉट कॉम पर शुरू होगी। जियो की ओर से इस हैंडसेट पर 2400 रुपए का लाभ दिया जाएगा।
रेडमी वाई3 और रेडमी 7 के स्पेसिफिकेशंस
रेडमी वाई3 और रेडमी 7 दोनो में 6.26 इंच एचडी प्लस (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसके टॉप पर एक डॉट नॉच दिया गया है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह हैंडसेट क्वालकॉम के एंट्री-लेवल स्नैपड्रैगन 632 ओक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है और इसमें एंड्रॉयड 9 पाई आधारित एमआईयूआई 10 ऑउट ऑफ दि बॉक्स है।
रेडमी वाई3 में 32 मेगापिक्सल सैमसंग आईएसओसेल जीडी1 कैमरा है। यह कैमरा एआई ब्यूटीफाई, ऑटो एचडीआर, लो-लाइट फोटो के लिए सुपर पिक्सल, एआई पोर्टरेट सेल्फी, शेक-फ्री सेल्फी के लिए पाम शटर, ईआईएस जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसके बैक पर 12 मेगापिक्सल एफ/2.2, 1.25 माइक्रोन लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ-ऑफ-फील्ड सेकेंडरी सेंसर का डुअल कैमरा है। रेडमी 7 का रियर कैमरा वाई3 के जैसा ही है, लेकिन इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
कनेक्टिविटी के लिए रेडमी वाई3 और रेडमी 7 में 4जी वोल्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी, इंफ्रारेड ब्लास्टर और एक 3.5एमएम हेडफोन जैक है। इसमें पी2आई स्पलैश रेसिस्टैंट कोटिंग है। रेडमी वाई3 में 4000 एमएएच की बैटरी है जो दो दिन तक चलती है। इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक सिक्यूरिटी सिस्टम भी है।