नई दिल्ली। भारत के स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा फोन बेचने वाली चीनी कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi Y2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 9999 रुपए रखी है, इतना ही नहीं अगर इस फोन को ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करके खरीदेंगे तो 500 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा।
Xiaomi की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 3GB मैमोरी और 32GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 9999 रुपए होगी जबकि 4GB मैमोरी और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12999 रुपए रखी गई है। फोन को अगर एयरटेल के कनेक्शन के साथ लिया जाएगा तो एयरटेल की तरफ से इसपर 1800 रुपए का इन्सटेंट कैशबैक और 240 GB डेटा दिया जाएगा। यह फोन 12 जून से Amazon और Mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Redmi Y2 के कैमरा की बात करें तो इसमें डुअर रियल कैमररा दिया गया है जिसमें 12 मैगा पिक्सल का प्राइमरी सेंसेर LED फ्लैश है, सेकेंडरी सेंसर 5 मैगा पिक्सल का है। इसके अलावा फ्रंट में 16 मैगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया हुआ है। फोन में नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है।
Latest Business News