A
Hindi News पैसा गैजेट Redmi Note 8 को खरीदने से अपने आप को नहीं रोक पाएंगे आप, 9999 में लॉन्‍च हुआ 4+64GB क्‍वॉड कैमरा फोन

Redmi Note 8 को खरीदने से अपने आप को नहीं रोक पाएंगे आप, 9999 में लॉन्‍च हुआ 4+64GB क्‍वॉड कैमरा फोन

इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 मोबाइल प्लेटफॉर्म है जो ऊर्जा दक्षता के साथ शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

Redmi Note 8 series with 4-camera setup launched in India at Rs 9,999- India TV Paisa Image Source : REDMI NOTE 8 Redmi Note 8 series with 4-camera setup launched in India at Rs 9,999

नई दिल्‍ली। चीन की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन कंपनी शाओमी ने बुधवार को भारतीय बाजार में बजट सेगमेंट में रेडमी नोट 8 स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया है। यह क्‍वाड रियर कैमरा सेटअप से सुसज्जित है। रेडमी नोट 8 दो वेरिएंट में आएगा। इसके 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए और 6जीबी रैम व 128जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।

Image Source : Redmi Note 8Redmi Note 8

यह फोन 21 अक्‍टूबर को दोपहर 12 बजे से मी डॉट कॉम, अमेजन डॉट इन और मी होम स्‍टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होंगे। शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर मनु कुमार जैन ने कहा कि 2014 में रेडमी नोट के लॉन्‍च होने के साथ ही रेडमी नोट सिरीज एक वास्‍तविक हलचल मचाने वाली बनी हुई है। हम रेडमी नोट 8 को लॉन्‍च करते हुए काफी खुश हैं जो उपभोक्‍ताओं के अनुभव को बढ़ाने में नया कीर्तिमान स्‍थापित करेगा।  

रेडमी नोट 8 में 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्‍प्‍ले है और इसके फ्रंट व रियर पैनल पर गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 की प्रोटेक्‍शन दी गई है। यह डिवाइस स्‍पेस ब्‍लैक, नेपट्यून ब्‍लू, कॉस्मिक पर्पल और मूनलाइट व्‍हाइट कलर ऑप्‍शन में उपलब्‍ध होगा।

Image Source : Redmi Note 8Redmi Note 8

रेडमी नोट 8 में 48 मेगापिक्‍सल क्‍वाड कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा हाई रेजोल्‍यूशन प्राइमरी कैमरा, एक 8 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्‍सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ सेंसर है। फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है।

Image Source : Redmi Note 8Redmi Note 8

इसमें क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 665 मोबाइल प्‍लेटफॉर्म है जो ऊर्जा दक्षता के साथ शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है जो 18वॉट फास्‍ट चार्जर के साथ आती है। बॉक्‍स में टाइप-सी चार्जर साथ आएगा। कंपनी ने 6,499 रुपए में मी एयर प्‍यूरीफायर को भी लॉन्‍च किया है।

Latest Business News