A
Hindi News पैसा गैजेट 2 महीने में 20 लाख लोगों ने खरीदा रेडमी का ये फोन, फीचर्स और कीमत दोनों ही हैं गजब

2 महीने में 20 लाख लोगों ने खरीदा रेडमी का ये फोन, फीचर्स और कीमत दोनों ही हैं गजब

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसस से सुसज्जित रेडमी नोट 7 प्रो में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Redmi Note 7 series sees 2m sales within 2 months- India TV Paisa Image Source : REDMI NOTE 7 SERIES Redmi Note 7 series sees 2m sales within 2 months

नई दिल्‍ली। चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने बताया कि उसने भारत में लॉन्‍च के बाद 2 महीने में रेडमी नोट 7 सीरीज के 20 लाख फोन की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। रेडमी नोट 7 सीरीज में रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो मॉडल शामिल हैं।

शाओमी ने अपने एक बयान में कहा है कि हम निरंतर अपनी रेडमी नोट 7 सीरीज की आपूर्ति को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत में हमारे मी प्रशंसक और उपभोक्‍ता आसानी से बाजार में उपलब्‍ध हमारी बेहतर और सर्वश्रेष्‍ठ इन्‍नोवेटिव टेक्‍नोलॉजी तक आसानी से पहुंच कर उसका आनंद ले सकें।

शाओमी ने फरवरी में बजट सेगमेंट में रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो को लॉन्‍च करने के साथ अपनी रेडमी नोट लाइन-अप का विस्‍तार किया था। क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 675 प्रोसेसस से सुसज्जित रेडमी नोट 7 प्रो में 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है।

क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर वाले रेडमी नोट 7 में 12 मेगापिक्‍सल+2मेगापिक्‍सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 13 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है।

रेडमी नोट 7 के 3जीबी रैम+32जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए, जबकि 4जीबी रैम+64जीबी रोम की कीमत 11,999 रुपए है। वहीं दूसरी ओर रेडमी नोट 7 प्रो के 4जीबी रैम+64जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए और 6जीबी रैम+128जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।  

Latest Business News