A
Hindi News पैसा गैजेट भारत में लॉन्‍च हुआ RedmiK20Pro और RedmiK20 स्‍मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में यहां

भारत में लॉन्‍च हुआ RedmiK20Pro और RedmiK20 स्‍मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में यहां

रेडमी के20 प्रो के फ्रंट में अल्ट्रा-थिन बेजल्स के साथ केवल एक बड़ी और सुंदर स्क्रीन है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.9 प्रतिशत है।

Redmi K20 and Redmi K20 Pro launched in India- India TV Paisa Image Source : REDMI K20 AND REDMI K20 P Redmi K20 and Redmi K20 Pro launched in India

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने बुधवार को भारत में अपने बहुप्रतीक्षित रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च कर दिया है। रेडमी के20 प्रो 7एनएम प्रोसेस टेक्‍नोलॉजी के साथ स्‍नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है जो यूजर्स के गेमिंग एक्‍सपीरियंस को कई गुना बढ़ा देगा। वहीं रेडमी के20 स्‍नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर से सुसज्जित है।

रेडमी के20 प्रो में 8-लेयर ग्रेफाइट स्‍टैक है जो फ्लैगशिप आईफोन एक्‍स में सिंगल-लेयर ग्रेफाइट की तुलना में हीट को 650 प्रतिशत तेजी से कम करता है। नई डिजाइन फ‍िलॉस्‍फी ऑरा प्राइम डिजाइन रेडमी के20 सीरीज को खूबसूरत और स्‍मार्ट बनाती है। नए डिवाइस के बैक को 3डी कर्व्‍ड ग्‍लास से सुंदरता प्रदान की गई है और इंडस्‍ट्री-ग्रेड एल्‍युमिनियम फ्रेमवर्क इसे मजबूत बनाया गया है।

रेडमी के20 सीरीज के फोन तीन कलर ऑप्‍शन फ्लेम रेड, ग्‍लेशियर ब्‍लू और कार्बन ब्‍लैक कलर में उपलब्‍ध होंगे। इसमें न तो नॉच है और न ही पंच होल। केवल 16.23 सेंटीमीटर की शुद्ध होरीजोन एमोलेड डिस्‍प्‍ले है। कंपनी ने डिस्‍प्‍ले से कोई समझौता नहीं किया है।

रेडमी के20 प्रो के फ्रंट में अल्‍ट्रा-थिन बेजल्‍स के साथ केवल एक बड़ी और सुंदर स्‍क्रीन है। इसका स्‍क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो 91.9 प्रतिशत है। एचडीआर और थिएटर-ग्रेड दृश्‍य अनुभव के साथ रेडमी के20 प्रो गेमिंग और मनोरंजन अनुभव को बदल कर रख देगा।  

रेडमी के20 प्रो में सातवीं पीढ़ी का इन-स्‍क्रीन फ‍िंगरप्रिंट सेंसर है। यह सेंसर 40 प्रतिशत अधिक जानकारी हासिल करता है और पलक झपकते ही डिवाइस को अनलॉक कर देता है। इतना ही इन रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 में शानदार 20 मेगापिक्‍सल का पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा है, जो मजबूत है। यह ड्रॉप प्रोटेक्‍शन, सेफायर ग्‍लास लेंस कवर और गिरने से सुरक्षित है। पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा 300,000 से अधिक बार उपयोग किया जा सकता है।

रेडमी ने अपनी के20 सीरीज के डिवाइस में पहली बार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्‍ध कराया है। इसमें 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्‍सल का टेलीफोटो सेंसर और 13 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा का संयोजन है।

रेडमी के20 सीरीज में शाओमी ने 4000एमएएच बैटरी दी है, जो 27 वॉट सोनिक चार्ज फीचर के साथ है, जिसमें 15 मिनट की चार्जिंग पर फोन 10 घंटे से अधिक 4जी टॉक प्रदान करता है। आधे घंटे में यह फोन को 55 प्रतिशत चार्ज कर देता है।

रेडमी के20 स्‍पेसिफ‍िकेशंस

रेडमी के20 में 6.39 इंच फुल एचडी प्‍लस एमोलेड डिस्‍प्‍ले है। इसमें 8जीबी तक रैम और 256जीबी तक मेमोरी है। इसमें पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा और इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित एमआईयूआई 10 पर रन करता है। इसके फ्रंट और बैक पर कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 दिया गया है और इसका डिस्‍प्‍ले एचडीआर को सपोर्ट करता है। रेडमी के20 में 4000एमएएच बैटरी और 18वॉट चार्जर है। रेडमी के20 के 6जीबी रैम और 64जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है। वहीं इसके 6जीबी रैम और 128जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है। रेडमी के20 22 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

शाओमी रेडमी के20 प्रो स्‍पेसिफ‍िकेशन

रेडमी के20 प्रो में क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और एड्रेनो 640 जीपीयू है। रेडमी के20 प्रो 60एफपीएस पर 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और 960एफपीएस पर स्‍लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 6.39 इंच एमोलेड डिस्‍प्‍ले है। यह एचडीआर को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स यूट्यूब, नेटफ्लिक्‍स और गेमिंग में एचडीआर कंटेंट का लुत्‍फ उठा सकते हैं। यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित एमआईयूआई 10 पर रन करता है और यह सिस्‍टम-वाइड डार्क मोड को भी सपोर्ट करता है।

रेडमी के20 प्रो के 6जीबी रैम व 128 जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है। वहीं इसके 8जीबी रैम व 256जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपए है। कंपनी ने 27 वॉट सोनिक चार्जर भी लॉन्‍च किया है, जिसकी कीमत 999 रुपए है। रेडमी के20 प्रो 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। रेडमी के20 प्रो के स्‍पेशल एडिशन को सोने और हीरे से बनाया गया है और इसकी कीमत यहां 4.8 लाख रुपए होगी।

Latest Business News