नई दिल्ली। शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट और शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने बुधवार को भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन रेडमी 8ए को लॉन्च किया है। इस नए डिवाइस को लॉन्च करते हुए उन्होंने कहा कि यह स्मार्ट देश के लिए एक दमदार स्मार्टफोन है, जिसे बहुत ही किफायती दाम पर पेश किया गया है।
रेडमी 8ए का 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी वेरिएंट 6,499 रुपए में आएगा। वहीं इसका 3जीबी रैम और 32जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। यह फोन 29 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे मी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
Image Source : Redmi 8ARedmi 8A
रेडमी 8ए टाइप-सी पोर्ट और फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ एक बड़ी और दमदार 5,000एमएएच बैटरी के साथ आएगा। रेडमी 8ए तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा। रेडमी 8ए में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है और यह 5000 एमएएच बैटरी से लैस है।
रेडमी 8ए में रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स363 है और इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का एआई सेल्फी सेंसर है। यह फोन एआई फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। रेडमी 8ए के डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है और यह हल्की-बारिश प्रतिरोधी भी है।
रेडमी 8ए 18वॉट फास्ट चार्जर और टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा। रेडमी 8ए में 6.22 इंच का एचडी एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें एक वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन है, जिसे शाओमी डॉट नॉच कहती है।
Latest Business News