7 हजार रुपए सस्ता मिल रहा है Realme का ये 6 कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन, जानिए पूरी डिटेल
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme का Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन खरीदने पर आप 7 हजार रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme का Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन खरीदने पर आप 7 हजार रुपए तक की बचत कर सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट Big Saving Days सेल चल रही है, जो 18 से 22 दिसंबर तक चलेगी। बिग सेविंग Days सेल में आप Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन पर आप 7 हजार रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। आइए आपको इस ऑफर और फोन की खासियत के बारे में विस्तार से बताते हैं।
रियलमी के ट्वीट के मुताबिक, बिग सेविंग डेज के तहत Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन के 8GB+128GB वेरिएंट और 12GB+256GB ROM वेरियंट पर 7 हजार रुयए की छूट मिल रही है। डिस्काउंट के बाद 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपए के बजाए 34,999 रुपए हो गई है जबकि 2GB+256GB ROM वाले वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपए से घटकर 40,999 रुपए हो गई है। साथ ही दोनों वेरिएंट पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की छूट का भी फायदा लिया जा सकता है।
Realme X50 Pro में खास हैं फीचर्स
रियलमी X50 Pro एक 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन है। Realme X50 Pro 5G के बैक में ग्लास दिया गया है। फोन में 6.44 इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड (1080x2400 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन के टॉप में बाएं तरफ ड्यूल पंच-होल कटआउट दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92 फीसदी है। स्मार्टफोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के ऑप्शन दिए गए हैं। रियलमी का ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
रियलमी X50 Pro 5G स्मार्टफोन में दिए गए हैं कुल 6 कैमरे
रियलमी X50 Pro 5G स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है। फोन के फ्रंट में सेल्फ के लिए डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है, यानी कि इसमें कुल 6 कैमरे दिए जाएंगे। फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का Sony IMX 616 सेंसर दिया गया है। इसके साथ जुगलबंदी में 8 मेगापिक्सल का कैमरा काम करेगा। यह अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
65W सुपर डार्ट चार्जिंग के साथ दी गई है 4,200 mAh की बैटरी
पावर के लिए रियलमी के इस स्मार्टफोन Realme X50 Pro में 65W सुपर डार्ट चार्जिंग के साथ 4,200 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G (NSA/SA और मेनस्ट्रीम बैंड्स), 4G VoLTE, Wi-Fi6, ब्लूटूथ v5.1, NFC और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।