A
Hindi News पैसा गैजेट Realme भारत में 23 जुलाई को लॉन्च ​करेगा Watch 2 Pro, ये है संभावित कीमत

Realme भारत में 23 जुलाई को लॉन्च ​करेगा Watch 2 Pro, ये है संभावित कीमत

भारत में स्मार्टवॉच का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कंपनियों लगतार नए मॉडल अपडेट कर रही हैं।

<p>Realme भारत में 23 जुलाई को...- India TV Paisa Image Source : AMAZON Realme भारत में 23 जुलाई को लॉन्च ​करेगा Watch 2 Pro, ये है संभावित कीमत

भारत में स्मार्टवॉच का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कंपनियों लगतार नए मॉडल अपडेट कर रही हैं। इस बीच किफायती प्रोडक्ट पेश करने वाली चीनी कंपनी रियलमी ने अपनी स्मार्टवॉच Realme Watch 2 Pro का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। यह स्मार्टवॉच भारत में 23 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। 

भारत से पहले रियलमी वॉच 2 प्रो को इस साल मई में मलेशिया में लॉन्च किया गया था। मलेशिया में इसकी कीमत 299 मलेयियन रुपिया रखी गई है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 5,300 रुपये होगी। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में में 1.75 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है। घड़ी में 390mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग ऑन होने पर भी 14 दिन तक इस्तेमाल की जा सकती है।

मलेशिया में लॉन्च हुई वॉच के स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो इसमें 1.75 इंच का टच कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 320x320 पिक्सल का है। रियलमी लिंक ऐप के जरिए ब्लूटूथ वी5 कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है। इसमें इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर और 90 स्पोर्ट्स मोड के साथ थ्री-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर मौजूद है।

यह हार्ट रेट, एक्सरसाइज़ हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सिजन मैज़रमेंट, स्लिप डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है। स्पोर्ट्स की बात करें, तो रियलमी वॉच 2 प्रो में  बास्केटबॉल, आउटडोर रनिंग, योगा, क्रिकेट, फुटबॉल, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग आदि शामिल हैं। 

Latest Business News