भारत में त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही चीनी स्मार्टफोन कंपनियां एक बार फिर नए प्रोडक्ट को लेकर तैयार है। सोमवार 21 सितंबर को रियलमी अपनी नार्ज़ो 20 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस सीरीज के तहत Realme Narzo 20 Pro, Narzo 20A, और Realme Narzo 20 को लॉन्च करेगी। ये तीनों फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस रियलमी UI 2.0 के साथ आएंगे। ट्विटर पर फोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत को लेकर कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं।
इन रिपोर्ट के अनुसार रियलमी नार्जो की कीमत 9000 रुपए से कम से शुरू हो सकती है। रियलमी नार्ज़ो 20A की बता करें तो इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिल सकती है। इसकी कीमत 8,999 रुपये हो सकती है। वहीं इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल 9,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है। इसी प्रकार रियलमी नार्ज़ो 20 की बात करें तो इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये हो सकती है। वहीं 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रुपये संभावित है। इसके अलावा रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो स्मार्टफोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये हो सकती है। कंपनी इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल भी पेश कर सकती है, इसकी कीमत 19,999 रुपये हो सकती है।
लीक हुई रिपोर्ट के अनुसा रियलमी नार्ज़ो 20ए में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 10वॉट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12MP + 12MP + 2MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।प्रो मॉडल में भी 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Latest Business News