नई दिल्ली। रियलमी ने सोमवार को भारतीय बाजार में रियलमी नारजो 10ए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाली इस फोन की कीमत कंपनी ने 9,999 रुपए रखी है। कंपनी ने रियलमी नारजो 10ए के 3जीबी रैम मॉडल को पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह फोन फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा।
रियलमी नारजो 10ए 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपए है। इसके 3जीबी रैम व 32जीबी रोम मॉडल की कीमत 8,499 रुपए है। 4जीबी रैम मॉडल की पहली सेल 23 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।
रियलमी नारजो 10ए एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई और 6.5 इंच एचडीप प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन ओक्टोकोर मीडियाटेक हेलियो जी70 चिपसेट से संचालित है।
फोटो और वीडियो के लिए फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी नारजो 10ए में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। इस फोन में 5000एमएएच बैटरी है, जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Latest Business News