A
Hindi News पैसा गैजेट Realme ने भारत में लॉन्‍च किया पहला 5G फोन X50 Pro, 12+256GB के साथ है 4200mAh बैटरी

Realme ने भारत में लॉन्‍च किया पहला 5G फोन X50 Pro, 12+256GB के साथ है 4200mAh बैटरी

स्मार्टफोन 6.44 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले से सुसज्जित है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 92 प्रतिशत है।

Realme launches its first 5G smartphone in India- India TV Paisa Realme launches its first 5G smartphone in India

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता रियलमी ने सोमवार को भारत में अपना पहला 5जी स्‍मार्टफोन एक्‍स50 प्रो 5जी को लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत 37,999 रुपए से शुरू होगी। यह स्‍मार्टफोन दो कलर और तीन वेरिएंट में उपलब्‍ध होगा। 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए, 8जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए और 12जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपए है। यह फोन फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर सोमवार शाम 6 बजे से ही बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।  

Realme launches its first 5G smartphone in India

रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने कहा कि हमें भारत के पहले 5जी, सुपर फास्‍ट, परफॉर्मेंस ड्राइवन स्‍मार्टफोन रियलमी एक्‍स50 प्रो 5जी को लॉन्‍च करने पर गर्व महसूस हो रहा है। यह फोन भविष्‍य क लिए ट्रेंड सेटर होगा और यह हमारा अल्‍टीमेट फ्लैगशिप है।

स्‍मार्टफोन 6.44 इंच सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले से सुसज्जित है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 20:9 और स्‍क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो 92 प्रतिशत है। डिवाइस में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्‍प्‍ले है। फोन क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें एड्रेनो 650जीपीयू है और इसमें एंड्रॉयड 10 आधारित ब्रांड न्‍यू रियलमी यूआई भी है।  

रियलमी एक्‍स50 प्रो 5जी में 64 मेगापिक्‍सल क्‍वाड रियर कैमरा सेटअप और डुअल फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरा सेटअप में अन्‍य लेंस 12मेगापिक्‍सल टेलीफोटो, 8 मेगापिक्‍सल वाइड-एंगल और 2मेगापिक्‍स पोर्टरेट सेंसर शामिल हैं। इसका फ्रंट मेन कैमरा 32 मेगापिक्‍सल का है। दोनों कैमरा एचडीआर और नाइटस्‍कैप मोड में सेल्‍फी को सपोर्ट करते हैं।

Realme launches its first 5G smartphone in India

इस फोन में 4200एमएएच डुअल सेल बैटरी है और यह फ्लैश-चार्जिंग टेक्‍नोलॉजी 65 वाट सुपरडार्ट के साथ आती है।

Latest Business News