नई दिल्ली। रियलमी ने सोमवार को फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन realmeX और realme3i को लॉन्च किया है। रियलमी एक्स की मुख्य विशेषताओं में पॉप-अप कैमरा के साथ सुपर एमोलेड रियर फुल स्क्रीन, 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल डुअल सोनी आईएमएक्स रियर कैमरा, इस कीमत पर वीओओसी 3.0 20 वाट फास्ट चार्जिंग, 128जीबी मेमोरी और स्नैपड्रैगन 7 सीरीज चिपसेट एवं यूएफएस 2.1 स्टोरेज शामिल हैं।
रियलमी ने बताया कि बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप रियलमी एक्स में 6.53 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड रियल फुल स्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर के साथ है। रियलमी एक्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा है। चार्जिंग के लिए फोन में वीओओसी फ्लैश चार्ज 3.0 फीचर दिया गया है।
Image Source : realme launched realmeX arealme launched realmeX and relame3i in india
कंपनी ने बताया कि रियलमी एक्स दो कलर वेरिएंट्स पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू में उपलब्ध होगा। कीमत की बात करें तो रियलमी एक्स के 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए होगी। वहीं इसके 8जीबी रैम और 128जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।
रियलमी एक्स की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 18 जुलाई को शाम 8 बजे आयोजित की जाएगी और इसके बाद अगली सेल 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। नाअतो फुकासावा द्वारा तैयार रियलमी एक्स के मास्टर एडिशन को 8जीबी रैम और 128जीबी रोम वेरिएंट में 19,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।
Image Source : realme launched realmeX arealme launched realmeX and relame3i in india
इसके अलावा लिमिटेड एडिशन रियलमी एक्स स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम गिफ्ट बॉक्स 8जीबी रैम व 128जीबी रोम के साथ 20,999 रुपए में उपलब्ध होगा, इसकी सेल अगस्त में शुरू की जाएगी। इसके अलावा रियलमी ने रियलमी 3आई को भी लॉन्च किया है, जिसके 3जीबी रैम व 32जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए और 4जीबी रैम व 64जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। रिलयमी 3आई की पहली सेल 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर होगी।
Latest Business News