नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप स्माटफोन Realme X2 Pro को लॉन्च कर दिया है। स्नैपड्रैगन 855+, 50वॉट सुपर वीओओसी, 20एक्स हाइब्रिड जूम के साथ 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा और 90 हर्ट्ज अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले वाला रियलमी एक्स2 प्रो दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। रियलमी एक्स2 प्रो के 8+128जीबी मॉडल की कीमत 29,999 रुपए और 12+256जीबी वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए रखी गई है।
रियलमी एक्स2 प्रो एक अल्टीमेट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो हर चीज को बेहतर स्तर पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। 4000 एमएएच अल्ट्रा-लार्ज क्षमता वाली डुअल सेल बैटरी से सुसज्जित रियलमी एक्स2 प्रो भारत का सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन है जो 50 वॉट सुपर वीओओसी चार्जर के साथ आएगा।
50 वॉट सुपर वीओओसी चार्जिंग टेक्नोलॉजी रियलमी एक्स2 प्रो को केवल 35 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देगी, जो अन्य की तुलना में बहुत तेज है। रियलमी एक्स2 प्रो नेप्च्यून ब्लू और लूनर व्हाइट कलर ऑप्शन में फ्लिपकार्ट पर विशेषरूप से उपलब्ध कराया जाएगा। फोन का फ्रंट पैनल 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 5 से बना है, जबकि इसका बैक पैनल हाई-सेचूरेशन, हाई-कर्वेचर 3डी फोर-सरफेस गोरिल्ला ग्लास 5 से बना है, जो स्मूथ फील प्रदान करता है।
रियलमी एक्स2 प्रो 90 हर्ट्ज अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले के साथ आता है जो शानदार दृश्य अनुभव प्रदान करता है। इसकी 6.5 इंच सुपर एमोलेड स्क्रीन फुलएचडी प्लस रेजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है।
रियलमी एक्स2 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल सेंसर, 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर और 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट कैमरा है। फोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। इसका फोन 4के वीडियो को 60एफपीएस पर शूट करने में सक्षम है। रियलमी एक्स2 प्रो में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल नैनो सिम, ब्लूटूथ और 3.5एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Latest Business News