A
Hindi News पैसा गैजेट Realme GT Neo 2 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में होगा पेश

Realme GT Neo 2 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में होगा पेश

स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वैरिएंट- 8जीबी प्लस 128जीबी, 8जीबी प्लस256जीबी, और 12जीही प्लस 256जीबी में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत क्रमश: 2,499सीएनवाई , 2,699 सीएनवाई और 2,999 सीएनवाई है।

Realme GT Neo 2 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में होगा पेश- India TV Paisa Image Source : REALME Realme GT Neo 2 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में होगा पेश

नई दिल्ली: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने हाल ही में चीन में रियलमी जीटी को लॉन्च किया है। कंपनी इसे अब जल्द ही भारतीय बाजारों में पेश करने लिए पूरी तरह तैयार है। रियलमी के वीपी और रियलमी इंडिया, यूरोप और लैटिन अमेरिका के सीईओ माधव शेठ ने पुष्टि की है कि जीटी नियो2 अक्टूबर में कंपनी के सबसे बड़े बाजार में लॉन्च होगा।

स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वैरिएंट- 8जीबी प्लस 128जीबी, 8जीबी प्लस256जीबी, और 12जीही प्लस 256जीबी में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत क्रमश: 2,499सीएनवाई , 2,699 सीएनवाई और 2,999 सीएनवाई है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5जी मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है। यह चिपसेट अपने संतुलित प्रदर्शन, शक्तिशाली प्रदर्शन और स्थिर अनुभव प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है।

यह स्मार्टफोन 120हट्र्ज सैमसंग इ4 एमोलेड डिस्प्ले से लैस है और इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 5,000,000:1 तक का कलर कॉन्ट्रास्ट रेशियो है। कंपनी ने पहले कहा था कि यह पहली बार है जब रियलमी ने अपने रियलमी जीटी लाइनअप में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी पैक है।कंपनी ने दावा किया है कि बड़ी क्षमता वाली बैटरी जो 65वॉट सुपरडार्ट चाजिर्ंग को सपोर्ट करता है, रियलमी जीटी नियो 2 पूरे दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

Latest Business News