भारत में लॉन्च हुआ Realme C11 (2021) स्मार्टफोन, 7000 रुपये से कम में मिल रहे हैं जबर्दस्त फीचर्स
देश में किफायती स्मार्टफोन के बाजार में अपना सिक्का जमा चुकी Realme ने भारत में एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
देश में किफायती स्मार्टफोन के बाजार में अपना सिक्का जमा चुकी Realme ने भारत में एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Realme ने अपने C11 स्मार्टफोन को 2021 एडिशन के साथ लॉन्च किया है। पुराने Realme C11 के मुकाबले नया रियलमी फोन काफी एडवासं दिखाई देता है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल C11 को लॉन्च किया था। यह फोन देखने में पिछले साल लॉन्च हुए फोन जैसा ही है, लेकिन फोन के स्पेसिफिकेशन कुछ अलग हैं। बाजार में दूसरे सस्ते फोन में जहां डुअल या ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है वहीं यह फोन सिंगल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है। फोन में 5,000 एमएएच बैटरी है।
फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में 2 जीबी रैम है। फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कीमत की बात करें तो Realme C11 (2021) स्मार्टफोन भारत में 6,799 रुपये में मिलेगा। इस कीमत पर फोन का 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिऐंट मिलेगा। इस फोन को आप Realme.com के माध्यम से खरीद सकते है।
Realme C11 (2021) के स्पेसिफिकेशंस
Realme C11 (2021) के स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.5 है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम मिलती है। फोटो व वीडियो के लिए आपको रियलमी सी11 (2021) फोन में सिंगल 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन की मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस-ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।