भारत में लॉन्च हुआ Realme 5i , 4+64GB के साथ 4 रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले इस फोन की कीमत है 8,999 रुपए
यह स्मार्टफोन एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा और इसकी सेल 15 जनवरी से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने गुरुवार को भारत में अपना नया फ्लैगशिप रियलमी 5आई (Realme 5i) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह 10,000 रुपए वाले सेगमेंट में कंपनी की नई पेशकश है, जो बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नई प्रतिस्पर्धा को जन्म देगा।
कीमत और ऑफर्स
रिलयमी 5आई की भारत में शुरुआती कीमत 8,999 रुपए है। इसके 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा और इसकी सेल 15 जनवरी से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
रियलमी 5आई के लॉन्च ऑफर्स के तहत 7,550 रुपए तक का लाभ जियो यूजर्स को दिया जा रहा है। इसके अलावा मोबीक्विक के जरिये भुगतान करने पर 10 प्रतिशत सुपरकैश भी मिल रहा है। कैशीफाई के जरिये उपभोक्ता अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं। रियलमी 5 को भारत में 9,999 रुपए में लॉन्च किया गया था, तब इस कीमत पर 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता था।
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
डुअल सिम रियलम 5आई कलरओएस 6.1 के साथ एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है और इसमें 6.52 इंच एचडी+ इन-सेल डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले पैनल को 2.5डी कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन प्रदान की गई है। फोन में ओक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट है।
फोटो और वीडियो के लिए रियलमी 5आई में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसमें एक 8 मेगापिक्सल का सेंसर और दो 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर भी दिए गए हैं। स्मार्टफोन में एक एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। फोन में प्रीलोडेड फीचर्स जैसे ब्यूटी, एचडीआर, पोर्टरेट, टाइमलैप्स, स्लो-मो, नाइटस्कैप 2.0 और एक्सपर्ट शामिल हैं।
रियलमी 5आई में 64जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें 4जी वोल्ट, वाईफाई ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5एमएम हेडफोन जैक शामिल है। सेंसर के तौर पर इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, गायरोस्कोप और प्रोक्सिमिटी सेंसर शामिल है। इसमें रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।