नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने पिछले हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 2 को लॉन्च किया था। आज कंपनी इसकी पहली फ्लैश सेल आयोजित करने जा रही है। यह सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कंपनी ने फोन की बिक्री के लिए देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। फोन एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर ही मिलेगा। कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 8990 रुपए में मिल रहा है। यह कीमत 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 10,990 रुपए में मिलेगा।
ऑफर की बात करें तो फोन को यदि आप एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं रिलायंस जियो की ओर से 120 जीबी अतिरिक्त डेटा और 4,200 रुपए ( 2,200 रुपए का जियो कैशबैक और 2,000 रुपये के पेटीएम और लैंसकार्ट के पार्टनर वाउचर मिलेंगे) का लाभ मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल सिम वाले रियलमी 2 में 6.2 इंच का एचडी+ इन-सेल पैनल है। इस स्क्रीन रिजोल्यूशन 720x1520 पिक्सल का है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.8 प्रतिशत है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम/32 जीबी और 4 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है सेंकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
Latest Business News