A
Hindi News पैसा गैजेट Rcom ने पेश किया देश का पहला 4G होमफोन, VOLTE तकनीक से है लैस

Rcom ने पेश किया देश का पहला 4G होमफोन, VOLTE तकनीक से है लैस

यूजर अपने होम फोन पर भी 4G का मजा उठा सकते हैं। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस(Rcom) ने भारत में अपना पहला वायरलेस 4G LTE होमफोन लॉन्च किया है।

Rcom ने पेश किया देश का पहला 4G होमफोन, VOLTE तकनीक से है लैस- India TV Paisa Rcom ने पेश किया देश का पहला 4G होमफोन, VOLTE तकनीक से है लैस

नई दिल्‍ली। अब यूजर अपने होम फोन पर भी 4G का मजा उठा सकते हैं। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस(Rcom) ने भारत में अपना पहला वायरलेस 4G LTE होमफोन लॉन्च किया है।

कस्‍टमर्स Rcom की वेबसाइट पर इस फोन के लिए रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते हैं। कंपनी ने अभी इस नए 4G LTE होमफोन की कीमत और उपलब्‍धता के बारे में का खुलासा नहीं किया है।

तस्वीरों में देखिए भारत में उपलब्‍ध सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • इस फोन में इन-बिल्‍ट सिम की सुविधा दी गई है।
  • यह फोन 4G Volte को भी सपोर्ट करेगा।
  • इमें 3.5 इंच की TFT टचस्क्रीन है।
  • यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है।
  • इसको यूज़र आठ WiFi सपोर्ट वाले डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं।
  • होमफोन को अपने स्मार्टटीवी से कनेक्ट कर यूट्यूब वीडियो भी देख सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक यह वायरलेस होमफोन Rcom के मौजूदा 299 और 499 फिक्स्ड वायरलेस फोन (एफडब्ल्यूपी) प्लान के साथ उपलब्ध होंगे।

  • स्मार्ट लाइफ 299 प्लान के तहत यूज़र को 299 रुपये का किराया देना होगा जिसके लिए उन्हें 300 मुफ्त मिनट (लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल) और 2 जीबी तक 4जी डेटा मिलेगा।
  • स्मार्ट लाइफ 499 प्लान के तहत यूज़र को 499 रुपये देकर 300 फ्री मिनट और 4जी तक 4जी डेटा मुफ्त मिलेगा।

Latest Business News