A
Hindi News पैसा गैजेट क्वालकॉम ने 4G फीचर फोन्स के लिए उतारा चिपसेट, लॉन्च होंगे 3500 रुपए से सस्ते हैंडसेट

क्वालकॉम ने 4G फीचर फोन्स के लिए उतारा चिपसेट, लॉन्च होंगे 3500 रुपए से सस्ते हैंडसेट

क्वालकॉम ने ‘क्वालकॉम 205’ चिपसेट को पेश किया। यह मोबाइल हैंडसेट विनिर्माताओं को 3,500 रुपए से नीचे की लागत में 4G फोन लॉन्च करने में मदद करेगा।

क्वालकॉम ने 4G फीचर फोन्स के लिए उतारा चिपसेट, लॉन्च होंगे 3500 रुपए से सस्ते हैंडसेट- India TV Paisa क्वालकॉम ने 4G फीचर फोन्स के लिए उतारा चिपसेट, लॉन्च होंगे 3500 रुपए से सस्ते हैंडसेट

नई दिल्ली। दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने ‘क्वालकॉम 205’ चिपसेट को पेश किया। यह मोबाइल हैंडसेट विनिर्माताओं को 3,500 रुपए से नीचे की लागत में 4G फोन लॉन्च करने में मदद करेगा। इससे पहले गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई ने कहा था कि भारत में ठीक ठाक स्मार्टफोन 2000 रुपए 30 डॉलर में मिले।

क्वालकॉम टेक्नोलॉजीस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिम कैथे ने कहा, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में 4G फोन और फीचर फोन की लगातार स्वीकार्यता के कारण वर्तमान समय में दूरसंचार क्षेत्र में विकास के अवसरों में व्यापक वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, क्वालकॉम 205 चिपसेट की पेशकश ओईएम्स, परिचालकों एवं सामग्री कंटेंट प्रदाताओं के लिए एक अनूठे अवसर को प्रस्तुत करता है ताकि फीचर फोन पर 4G का अनुभव बढे।

कई वेंडरों के साथ की साझेदारी 

  • कंपनी ने कहा कि उसने कई वेंडरों के साथ साझेदारी की है।
  • इसमें रिलायंस जियो, माइक्रोमैक्स, बॉरक्स, मेगाफोन, फ्लैक्सट्रॉनिक्स शामिल हैं।
  • इनकी भारत में अपने 4G फोनों की बिक्री करने की योजना है।

डिजिटल इंडिया के लिए 2000 से सस्ते स्मार्टफोन जरूरी

  • गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई ने कहा कि भारत में इंटरनेट व डिजिटल सेवाओं की पहुंच बढाने के लिए जरूरी है कि यहां स्मार्टफोन और सस्ते हों।
  • भारत में जन्मे पिचाई चाहते हैं कि भारत में ठीक ठाक स्मार्टफोन 2000 रुपए 30 डॉलर में मिले

पिचाई ने कहा, मैं सस्ते स्मार्टफोन, शुरुआती स्मार्टफोन देखना चाहूंगा। मुझे लगता है कि हमें भारत में शुरुआती स्मार्टफोन की कीमत 2000 रुपए 30 डॉलर तक नीचे लाने की जरूरत है।

Latest Business News