भारत में लॉन्च हुआ POCO X2, डुअल फ्रंट कैमरा और 6+64GB वेरिएंट की कीमत है बस इतनी
पोको एक्स2 ब्रांड पोको का दूसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी ने 2018 में पोको एफ1 को लॉन्च किया था।
नई दिल्ली। चीन की हैंडसेट निर्माता शाओमी के स्वतंत्र ब्रांड पोको ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन पोको एक्स2 को लॉन्च कर दिया है। इसके 6जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है।
पोको एक्स2 दो अन्य स्टोरेज वेरिएंट में भी आएगा। इसके 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए और 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए होगी। आईसीआईसीआई बैंक कार्ड होल्डर्स को 1000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। पोको एक्स2 की बिक्री 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
पोको एक्स2 ब्रांड पोको का दूसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी ने 2018 में पोको एफ1 को लॉन्च किया था। पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने कहा कि पोको एक्स2 में पोको एफ1 की तरह रियर कैमरा सेटअप में 4 सेंसर्स हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय उपभोक्ताओं को यह फोन बहुत पसंद आएगा। पोको एक्स2 में डुअल फ्रंट सेल्फी कैमरा है। पोको एक्स2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट है, जो 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक की स्टोरेज के साथ संलग्न है।
पोको एक्स2 का सीधा मुकाबला रियलमी एक्स2 से होगा। पोको एक्स2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्स वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। पोको एक्स2 में डुअल सेल्फी कैमरा है जिसमें 20 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल कैमरा है। इसकी स्क्रीन पर होल पंच है।
पोको एक्स2 में साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। पोको एक्स2 में सुपर लीनियर स्पीकर, 3.5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। पोको एक्स2 एटलांटिस ब्लू, मैट्रिक्स पर्पल और फोनिक्स रेड कलर में उपलब्ध होगा।
पोको एक्स2 में 120हर्ट्ज का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट है और इसका स्क्रीन साइज 6.7 इंच है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। पोको एक्स2 27वाट फास्ट चार्जर के साथ आएगा जो इसकी 4500एमएएच बैटरी को 25 मिनट में 0 से 40 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा।