नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी फिलिप्स ने एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने फिलहाल यह फोन चीन के बाजार में लॉन्च किया है। फोन का नाम फिलिप्स X596 रखा गया है। बाजार में यह फोन दो मैमोरी वेरिएंट के साथ उतारा गया है। इसमें पहला है। 4GB रैम जिसमें 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी स्थानीय बाजार में कीमत 1299 युआन यानि कि लगभग 12,703 रुपए रखी गई है। वहीं दूसरा वेरिएंट 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है। इसकी चीन में कीमत 1499 युआन यानि कि लगभग 14,661 रुपए है। फोन की बिक्री 5 नवंबर से शुरू होगी।
फोन के स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो इसमें 5.5-इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। फोन में ऑक्टो-कोर प्रोसेसर दिया गया है। जैसे कि पहले ही बता दिया गया है कि फिलिप्स का यह फोन 4GB रैम से लैस है और इसमें 32GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। यूजर के पास फोन की मौजूदा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। इसमें लंबे पावर बैक अप के लिए 4000mAh की नॉन-रिमूवेबल फास्ट चार्जिंग बैटरी दी गई है।
फोन के कैमरा फीचर पर नजर डालें तो फिलिप्स X596 में 16-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा LED फ्लैश से लैस है। इसमें सेल्फी व वीडियो चैट के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है जो कि रियर साइड पर दिया गया है।
Latest Business News