फीकॉम ने लॉन्च किया सस्ता 4G स्मार्टफोन, फोन की कीमत 3,999 रुपए
Mobile Company Phicomm launched budget 4g smartphone Clue 630. Its price only 3999 Rupees in Indian Market
नई दिल्ली। अगर आप कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो एक और सस्ता फोन बाजार में आ गया है। मोबाइल निर्माता कंपनी फीकॉम ने भारतीय बाजार में अपना नया 4G Smartphone क्लू 630 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 3,999 रुपए है। फीकॉम ने क्लू 630 की बिक्री के लिए ईकॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील के साथ करार किया है। इस फोन की बैटरी 250 घंटे का स्टैंडबाइ टाइम देती है। Smartphone में फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।
क्या हैं फीकॉम क्लू630 की स्पेसिफिकेशंस
फीकॉम Smartphone की एक मात्र खासियत इसकी कीमत ही नहीं है। फीकॉम ने कम कीमत के बावजूद क्लू 630 में बेहतरीन फीचर्स देने की कोशिश की है। इसमें 5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.1गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 64जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
250 घंटे का स्टैंडबाइ टाइम
फीकॉम क्लू 630 में पावर बैकअप के लिए 2,300एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 7 घंटे का टॉकटाइम और 250 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। यह फोन एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई सपोर्ट के अलावा डुअल सिम स्लॉट, 3जी, जीपीआरएस, ऐज, वाईफाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत में मौजूद Mi के 6 दमदार स्मार्टफोन
यह भी पढ़ें- चाइनीज कंपनी Meizu ने लॉन्च किया एम3 नोट