A
Hindi News पैसा गैजेट Paytm से पेमेंट करना हुआ अब और सुरक्षित, ऐप में आया यह नया फीचर

Paytm से पेमेंट करना हुआ अब और सुरक्षित, ऐप में आया यह नया फीचर

Paytm ने अपने ऐप के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर जारी किया है। इसकी मदद से आप वॉलेट से किए जाने वाले सभी ट्रांजेक्शन पर लॉक लगा सकते हैं।

#CashelessTransaction : Paytm से पेमेंट करना हुआ अब और सुरक्षित, ऐप में आया यह नया फीचर- India TV Paisa #CashelessTransaction : Paytm से पेमेंट करना हुआ अब और सुरक्षित, ऐप में आया यह नया फीचर

नई दिल्‍ली। जब से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद हुए हैं तब से डिजिटल वॉलेट से जुड़ने वाले ग्राहकों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ग्राहकों में बढ़ोतरी तो ऐसी कंपनियों के लिए अच्‍छी बात है लेकिन ये ऐप यूजर्स के लिए ज्‍यादा सिक्‍योर नहीं हैं। इसे देखते हुए Paytm ने अपने ऐप के लिए नया सिक्योरिटी फीचर जारी किया है। इसकी मदद से आप वॉलेट से किए जाने वाले सभी ट्रांजेक्शन पर लॉक लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Paytm से भुगतान के लिए अब नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, सिर्फ SMS से हो जाएगा काम

अभी सिर्फ एंड्रॉयड के लिए जारी हुआ है सिक्‍योरिटी फीचर

  • इस फीचर को अभी सिर्फ एंड्रॉयड ऐप के लिए जारी किया गया है।
  • Paytm ने जानकारी दी है कि iOS के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी फीचर जल्द ही पेश किया जाएगा।
  • पहले कोई भी व्‍यक्ति अगर आपके फोन को एक्सेस कर सकता था, तो उसके लिए पेटीएम ऐप से पेमेंट करना भी आसान था।
  • नया सिक्योरिटी फीचर आने के बाद ऐप के अंदर सिक्योरिटी का स्तर मौजूद होगा।
  • अभी यह सिक्योरिटी फीचर वैकल्पिक है।
  • ऐप के अपडेट होने के बाद पासबुक और पेमेंट सेगमेंट में नए फीचर की जानकारी दी जा रही है।
  • आप चाहें तो इसे एक्टिव कर सकते हैं।

तस्‍वीरों में देखिए टाटा की नई टियागो

Tiago

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : महाराष्‍ट्र सरकार जल्‍द लेकर आएगा ‘महा वॉलेट’, राज्‍य में कैशलैस ट्रांजेक्‍शन पर होगा जोर

ऐसे काम करता है यह सिक्‍योरिटी फीचर

  • यह सिक्योरिटी फीचर एंड्रॉयड सर्टिफिकेशन प्रक्रिया का इस्तेमाल करता है।
  • यह फीचर उन्हीं फोन में काम करेगा जो स्क्रीन लॉक से लैस हैं, जैसे कि पिन, पासवर्ड, पैटर्न या फिंगरप्रिंट।
  • अगर आप Paytm इस्‍तेमाल करते हैं तो इस फीचर को एक्टिवेट करना ज्‍यादा बेहतर रहेगा।
  • आप जैसे ही अपडेट हुए Paytm एंड्रॉयड ऐप को शुरू करेंगे, आप पे या पासबुक बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद नए सिक्योरिटी फीचर के बारे में पॉप अप बॉक्स में नोटिफिकेशन मिलेगा।
  • इसके बाद एड सिक्योरिटी फीचर पर टैप करें।
  • फिर आपको अपने पिन, पैटर्न या पासवर्ड की पुष्टि करनी होगी।
  • ऐसा करने के बाद आपको नए सिक्योरिटी फीचर को एक्टिव किए जाने की जानकारी दी जाएगी।
  • इसे प्रोफाइल मेन्यू में जाकर बंद भी करना संभव है।

इसके बाद किसी भी पेमेंट या पासबुक पढ़ने के लिए आपको पिन, पैटर्न, पासवर्ड या प्राइवेसी प्रोटेक्शन पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।

Latest Business News