A
Hindi News पैसा गैजेट पैनासोनिक ने भारत में लॉन्‍च किए ल्‍यूमिक्‍स जी7 और जी 8585 कैमरे, कीमत 53990 से शुरू

पैनासोनिक ने भारत में लॉन्‍च किए ल्‍यूमिक्‍स जी7 और जी 8585 कैमरे, कीमत 53990 से शुरू

आपको फोटोग्राफी का शौक है और मोबाइल से छोटी फोटो लेकर थक गए हों तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। पैनासोनिक ने भारत में अपने दो शानदार कैमरे लॉन्‍च कर दिए हैं।

<p>Panasonic</p>- India TV Paisa Image Source : PTI Panasonic

नई दिल्‍ली। आपको फोटोग्राफी का शौक है और मोबाइल से छोटी फोटो लेकर थक गए हों तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। पैनासोनिक ने भारत में अपने दो शानदार कैमरे लॉन्‍च कर दिए हैं। पैनासोनिक के ये कैमरे डिजिटल सिंगल लेंस मिररलेस (DSLM) तकनीक से लैस हैं। इसमें पहला कैमरा है Lumix G7, जिसकी कीमत है 53990 रुपए, वहीं दूसरा कैमरा है Lumix G85, जिसकी कीमत 72,990 रुपए है। इसके साथ ही ग्राहक चाहे तो ल्यूमिक्स G7 को 1442 मिमी + 45150 मिमी डुअल किट ऑप्शन के साथ 58,990 रुपए में खरीद सकते हैं। 

फोन के फीचर्स की बात करें तो इन कैमरों को फिल्मिंग, यूट्यूब और फोटोग्राफी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। ल्यूमिक्स G85 कैमरा खासतौर पर एडवेंचर के शौकीनों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है। यह कैमरा स्प्लैश और डस्टप्रूफ है। कंपनी के मुताबिक, ल्यूमिक्स G85 का वजन 435 ग्राम (केवल बॉडी) है। ल्यूमिक्स G7 का (केवल बॉडी) वजन 360 ग्राम है। इनसे हाई रेज्योलेशन वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

कैमरे की स्‍पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो पैनासॉनिक ल्यूमिक्स G85 की में लगभग 1.48x / 0.74x मैग्निफिकेशन क्षमता और 2360K डॉट हाई रेज्योलेशन के साथ एक ओलेड एलएलवीएफ ( लाइव व्यू फाइंडर) दिया गया है। वहीं, 100 प्रतिशत फिल्ड ऑफ व्यू खूबी के साथ इससे हाई और लो एंगल्स में शूटिंग करने में आसानी होगी। यूजर एक्सटर्नल मोनिटर/रिकॉर्डर में HDMI की मदद से रिकॉर्ड होते हुए वीडियो को देख सकते हैं। ल्यूमिक्स G85 में नया 5-एक्सिस डुअल I.S. ( इमेज स्टेबलाइजर) है जो बेहतर ब्लरिंग करने में मदद करती है। इस कैमरा से 4K लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग में क्रॉपिंग करने की सुविधा मिलती है। 

Latest Business News