नई दिल्ली। पैनासोनिक ने आज एक नया स्मार्टफोन P9 भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6,290 रुपए है। पैनासोनिक का ये स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड और ब्लैक कलर वैरिएंट्स में देश के सभी पैनासोनिक ब्रांड शॉप्स और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। पैनासौनिक P9 स्मार्टफोन में 5 इंच का HD IPS डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सेल है और इस पर असाही ड्रैगन टेल की सुरक्षा भी दी गई है। इसके साथ ही 1.1GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK6737 प्रोसेसर, 1GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज सुविधा है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : डुअल कैमरे और 4,000 mAh की बैटरी से लैस Lenovo K8 Plus हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 10,999 रुपए
पैनासोनिक P9 में 8MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है जो f/2.4 अपर्चर के साथ है। ये 2210 mAh की बैटरी के साथ एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ड्यूल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11b/g/n, OTG सपोर्ट और माइक्रो USB पोर्ट आदि दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में प्रोक्सिमिटी, एक्सेलरोमीटर और एंबियंट लाइट जैसे सेंसर्स हैं।
यह भी पढ़ें : Xiaomi ने लॉन्च किया डुअल कैमरा वाला Mi A1 स्मार्टफोन, गूगल के साथ मिलकर बनाया गया है ये खास फोन
Latest Business News