Panasonic ने भारत में उतारा एलुगा सीरीज का नया फोन आर्क, कीमत 12,490 रुपए
Japanese mobile company Panasonic launches it's new smartphone Eluga Arc in India. it is priced at 12,490 rupees
नई दिल्ली। जापान की मोबाइल निर्माता कंपनी पैनासोनिक (Panasonic) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन एलुगा आर्क लॉन्च कर दिया है। इस 4जी स्मार्टफोन की कीमत 12,490 रुपए तय की गई है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 2.5 डी कर्व्ड डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह फोन गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
पैनासोनिक एलुगा आर्क के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो पैनासोनिक एलुगा आर्क में 4.7 इंच का एचडी आईपीएस 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले स्क्रीन है। फोन में 2 जीबी रैम है और 1.2 GHz क्वाड-कोर क्लावकॉम स्नपैड्रैगन 410 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 306 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगीपिक्सल रियर कैमर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 1800 एमएएच पावर की बैटरी है जो क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 1.0 को सपोर्ट करता है।
तस्वीरों में देखिए वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन
Waterproof phones
5 अलग अलग फिंगरप्रिंट को कर सकता है स्कैन
इसके सेंसर को 5 अलग-अलग फिंगरप्रिंट और कमांड्स में अपग्रेड कर सकते हैं। साथ ही इसके जरिए स्क्रीन को अनलॉक, कॉल रिसीव, लॉन्चिंग एप्लीकेशन्स, कैमरा और हर इंडिविजुअल एप को लॉक कर सके हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई हॉटस्पॉट और वाई-फाई डायरेक्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें लाइटसेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- Xiaomi ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में बेच दिए 1 लाख फोन और गैजेट्स