नई दिल्ली। दिग्गज जापानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में 2 नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। ये दोनों फोन एलुगा सीरीज के तहत पेश किए गए हैं। पैनासोनिक द्वारा लॉन्च किया गया पहला फोन है एलुगा A3, जिसकी भारतीय बाजार में कीमत 11290 रुपए है। वहीं दूसरा फोन है A3 प्रो, जिसकी बाजार में कीमत 12790 रुपए रखी गई है। दोनों ही फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। हालांकि A3 प्रो में इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी की है, वहीं एलुगा A3 में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है।
फोन की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन में 5.2 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रिजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल का है। अंतर की बात की जाए तो एलुगा A3 में क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर है, वहीं एलुगा A3 प्रो में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर है। जैसा कि पहले भी बताया गया है कि दोनों ही होन में 3 जीबी रैम तो मिलेगी लेकिन इनबिल्ट स्टोरेज के मामले में दोनों ही फोन अलग अलग है।
फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जो कि एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगेट ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। फोन में कंपनी का अपना वर्चुअल अस्सिटेंट आर्बो भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 4G VoLTE दिया गया है, जिसकी मदद से आप रिलायंस जियो की सर्विस का इन दोनों फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Latest Business News