A
Hindi News पैसा गैजेट Panasonic ने लॉन्‍च किए दो नए एलुगा आई2 स्‍मार्टफोन

Panasonic ने लॉन्‍च किए दो नए एलुगा आई2 स्‍मार्टफोन

जापानी टेक्‍नोलॉजी कंपनी Panasonic ने भारत में अपनी एलुगा सीरीज के दो नए स्मार्टफोन वेरिएंट लॉन्च किए हैं। नए वेरिएंट ज्यादा रैम और स्टोरेज वाले हैं।

Panasonic ने लॉन्‍च किए दो नए eluga i2 स्‍मार्टफोन, कीमत 7990 से शुरू- India TV Paisa Panasonic ने लॉन्‍च किए दो नए eluga i2 स्‍मार्टफोन, कीमत 7990 से शुरू

नई दिल्‍ली। जापानी टेक्‍नोलॉजी कंपनी Panasonic ने भारत में अपनी एलुगा सीरीज के दो नए स्मार्टफोन वेरिएंट लॉन्च किए हैं। नए वेरिएंट ज्यादा रैम और स्टोरेज वाले हैं। इसके अलावा फोन के फ्रंट कैमरे को भी बेहतर बनाया गया है। पैनासोनिक एलुगा आई2 के 2 जीबी रैम की कीमत 7,990 रुपए और 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये रखी गई है।

क्‍या है नए वैरिएंट में खास

Panasonic एलुगा आई2 में सबसे बड़ा बदलाव रैम को लेकर किया गया है। लेकिन इसके अलावा दोनों वेरिएंट में फ्रंट कैमरे को भी बेहतर बनाया गया है। एलुगा आई2 स्मार्टफोन 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे की जगह 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पैनासोनिक एलुगा आई2 की इनबिल्ट स्टोरेज को भी बढ़ाया गया है। एलुगा आई2 के दोनों वेरिएंट 16 जीबी स्टोरेज के साथ आएंगे जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। एलुगा आई2 के नए वेरिएंट के बाकी स्पेसिफिकेशन पुराने वाले ही हैं।

तस्वीरों में देखिए अच्छे सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन

selfie smartphones

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आया फोन

नए स्मार्टफोन को वीओएलटीई सपोर्ट भी मिलेगा। याद रहे कि पिछले साल लॉन्च किए गए एलुगा आई2 में 4जी स्पोर्ट नहीं मौजूद है। पैनासोनिक एलुगा आई2 में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। नए मॉडल के साथ 399 रुपये वाले मुफ्त प्रोटेक्टिव स्क्रीन गार्ड के साथ आएंगे। डिवाइस 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है।  स्मार्टफोन में 2000 एमएएच की बैटरी है। डिवाइस 21 क्षेत्रीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आएगा। मार्केट में डिवाइस के मेटालिक सिल्वर, मेटालिक गोल्ड और मेटालिक ग्रे कलर वेरिएंट उपलब्ध हैं।

पैनासोनिक एलुगा आई3 में है 13 मेगापिक्सल का कैमरा

मोटोरोला पेश करेगा एंड्रॉयड N पर चलने वाला पहला फोन Moto X

Latest Business News