नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में एक और सस्ता फोन उतार दिया है। कंपनी ने इस फोन का नाम P77 दिया है। इसकी कीमत 6990 रुपए रखी गई है।
यह फोन VoLte सपोर्ट करता है। ऐसे में Reliance Jio का सिम चलाने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें-Panasonic और Asus के स्मार्टफोन पर भी जियो प्रिव्यू ऑफर, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 4G डेटा
P77 की इनबिल्ट स्टोरेज 8 GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन
Big Screen Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
बात करें कैमरे की तो पैनासोनिक P77 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़ें- Micromax यू यूरेका एस और यूनीक प्लस स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,999 रुपए
पैनासोनिक का यह नया स्मार्टफोन P77 ग्रे व सफेद रंग में उपलब्ध होगा। फोन के साथ कंपनी एक प्रोटेक्टिव स्क्रीन गार्ड मुफ्त दे रही है।
Latest Business News