A
Hindi News पैसा गैजेट पैनासोनिक ने लॉन्‍च किए एलुगा सीरीज के दो नए फोन, आर्बो वर्चुअल असिस्‍टेंट से हैं लैस

पैनासोनिक ने लॉन्‍च किए एलुगा सीरीज के दो नए फोन, आर्बो वर्चुअल असिस्‍टेंट से हैं लैस

जापानी कंपनी पैनासोनिक ने भारत में अपनी एलुगा सीरीज के दो नए स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिए हैं। इसमें पहला है एलुगा रे मैक्‍स और दूसरा है एलुगा रे एक्‍स।

पैनासोनिक ने लॉन्‍च किए एलुगा सीरीज के दो नए फोन, आर्बो वर्चुअल असिस्‍टेंट से हैं लैस- India TV Paisa पैनासोनिक ने लॉन्‍च किए एलुगा सीरीज के दो नए फोन, आर्बो वर्चुअल असिस्‍टेंट से हैं लैस

नई दिल्‍ली। जापानी कंपनी पैनासोनिक ने भारत में अपनी एलुगा सीरीज के दो नए स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिए हैं। इसमें पहला है एलुगा रे मैक्‍स और दूसरा है एलुगा रे एक्‍स। एलुगा रे मैक्‍स 32 और 64 जीबी के दो स्‍टोरेज विकल्‍पों में मौजूद है। इसके 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए है, वहीं 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए है।

इसके अलावा एलुगा रे एक्‍स स्‍मार्टफोन का एक मात्र 32 जीबी वेरिएंट पेश किया गया है, जिसकी भारतीय बाजार में कीमत 8,999 रुपए है। फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से करार किया है। यहां यह फोन एक्‍सक्‍लूसिव रूप से उपलब्‍ध होगा।

यह भी पढ़ें : पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में उतारे दो नए फोन एलुगा पल्‍स और पल्‍स एक्‍स, कीमत 9,690 से शुरू

आर्बो वर्चुअल असिस्‍टेंट से लैस

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका नया आर्बो वर्चुअल असि‍स्‍टेंट फीचर है। कंपनी के मुताबिक यह बेहद ही चुस्‍त और स्‍मार्ट असिस्‍टेंट टूल है। पैनासोनिक के मुताबिक, आर्बो वर्चुअल असिस्टेंट मशीन लर्निंग पर काम करता है। यह यूज़र के व्यवहार से सीखता है और बीतते समय के साथ उसकी ज़रूरतों के हिसाब से सुझाव देता है।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये हैं फोन के स्‍पेसिफिकेशंस

पहले पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 5.2 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह स्‍क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। स्‍टोरेज विकल्‍प 32 और 64 जीबी के हैं। यूजर्स के पास फोन की स्‍टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी होगा।

एलुगा रे मैक्स में 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो कि हैंडसेट के होम बटन  के साथ इंटीग्रेट किया गया गया है।

इसके अलावा एलुगा रे एक्स की बात करें तो यह डुअल स्मार्टफोन है जो कि एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। जिसका रिजोल्‍यूशन 720×1280 पिक्सल है। एलुगा रे एक्‍स 3 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी के साथ आता है। रे मैक्‍स की तरह इसमें भी फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन से इंटिग्रेटेड है। फोन में 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का सेल्‍फी कैमरा है। पावरबैकअप के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News