A
Hindi News पैसा गैजेट पैनासोनिक ने लॉन्‍च किया कम कीमत पर बड़ा डिस्‍प्‍ले वाला स्‍मार्टफोन, इसमें हैं कुछ अलग से फीचर्स

पैनासोनिक ने लॉन्‍च किया कम कीमत पर बड़ा डिस्‍प्‍ले वाला स्‍मार्टफोन, इसमें हैं कुछ अलग से फीचर्स

अपने बिग व्यू स्क्रीन डिजाइन श्रेणी का विस्तार करते हुए पैनासोनिक इंडिया ने मंगलवार को किफायती पी101 स्मार्टफोन लॉन्‍च किया है। इसकी स्क्रीन रेशियो 18:9 है तथा इसकी कीमत 6,999 रुपए रखी गई है।

panasonic p101- India TV Paisa panasonic p101  

नई दिल्‍ली। अपने बिग व्यू स्क्रीन डिजाइन श्रेणी का विस्तार करते हुए पैनासोनिक इंडिया ने मंगलवार को किफायती पी101 स्मार्टफोन लॉन्‍च किया है। इसकी स्क्रीन रेशियो 18:9 है तथा इसकी कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। यह एक डुअल सिम वीओएलटीई डिवाइस है, जो 5.45 इंच 2.5डी कर्व्‍ड स्क्रीन, एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम और दोनों तरफ फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का अगले और पिछले कैमरे से लैस है।

पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी खंड) पंकज राणा ने एक बयान में कहा कि पी101 में अतिरिक्त फीचर्स हैं, जिसमें मल्टी-मोड कैमरा, स्मार्ट एक्शन और स्मार्ट गेस्चर्स शामिल हैं। यह स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्‍वॉडकोर प्रोसेसर से संचालित है तथा इसमें 2,500 एमएएच बैटरी, 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

पी101  के साथ आइडिया का 60 जीबी डाटा मुफ्त दिया जा रहा है, जो नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए है।199 रुपए के रिचार्ज पर यूजर्स को 28 दिन की वैलेडिटी के साथ 10जीबी अतिरिक्‍त डाटा मिलेगा और आइडिया ग्राहकों को 2,000 रुपए का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है, यह ऑफर 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। यह फोन मल्‍टीब्रांड रिटेलर संगीता मोबाइल्‍स प्राइवेट लिमिटेड के स्‍टोर और वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराया गया है।

Latest Business News