नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने सोमवार को भारत में हाई-क्वालिटी सेल्फी के लिए दुनिया के पहले 44एमपी+2एमपी डुअल पंच-होल फ्रंट कैमरा के साथ रेनो3 प्रो को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 29,990 रुपए से शुरू होगी। ओप्पो रेनो3 प्रो के 8जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपए होगी, जबकि 8जीबी+256जीबी वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपए होगी। 2 मार्च से इस फोन के लिए प्रि-ऑर्डर शुरू होगा और 6 मार्च को इस फोन की पहली सेल ओप्पो के सभी स्टोर्स और रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
रेनो3 प्रो में क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर मेन लेंस, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। सभी कैमरा मिलकर 108 मेगापिक्सल की इमेज प्रदान करने और 20 गुना तक डिजिटल जूम देने का वादा करते हैं।
OPPO Reno3 Pro with dual punch-hole selfie camera in India
नए कलर ओएस7 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित इस फोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक के हेलियो पी95 चिपसेट से लैस है। बेहतर सेल्फी के लिए ओप्पो ने पहली रेनो3 प्रो के फ्रंट कैमरा में डुअल लेंस बोकेह फीचर को पेश किया है। यह डिवाइस अल्ट्रा स्टैडी वीडियो 2.0 फीचर के साथ आता है।
वीडियो बोकेह, वीडियो जूम और एआई ब्यूटी मोड से लैस रेनो 3प्रो फिल्मों की तरह वीडियो बनाने की अनुमति यूजर्स को देता है। रेनो 3प्रो तीन कलर ऑप्शन ऑरोरल ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और स्काई व्हाइट में आएगा।
OPPO Reno3 Pro with dual punch-hole selfie camera in India
दुनिया के पहले एमटीके लेटेस्ट चिप पी95 से लैस रेनो3 प्रो तीन स्वतंत्र कार्ड स्लॉट और 30वाट वीओओसी फ्लैश चार्ज 4.0 को सपोर्ट करता है और इसमें 4025एमएएच की बैटरी है। 20 मिनट में बैटरी 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
OPPO Reno3 Pro with dual punch-hole selfie camera in India
येस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ ही साथ एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिड कार्ड ईएमआई पर 2 मार्च को प्री-बुक करने वाले उपभोक्ताओं को तुरंत 10 प्रतिशत का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी ने दो नए हेडफोन मॉडल्स ओप्पो एनको फ्री और ओप्पो एनको डब्ल्यू31 को भी लॉन्च किया है। इनकी कीमत क्रमश: 7,990 और 4,499 रुपए है।
Latest Business News