नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपने दो शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने आज भारत में ओप्पो एफ9 प्रो और ओप्पो एफ9 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इस फोन को वियतनाम में लॉन्च किया था। ओप्पो एफ9 प्रो और एफ9 में अंतर सिर्फ रैम का है। एफ9 जहां 4 जीबी रैम के साथ आता है, वहीं एफ9 प्रो में 6 जीबी की रैम दी गई है। फोन की अन्य खासियतों की बात करें तो इसमें 25 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कीमत की बात करें तो ओप्पो एफ9 को कंपनी ने 19,990 रुपए में पेश किया है। वहीं ओप्पो एफ9 प्रो की कीमत 23,990 रुपए है। फोन की बिक्री 31 अगस्त से शुरू होगी। यह फोन अमेजन इंडिया और पेटीएम के साथ ही चुनिंदा रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। वहीं फ्लिपकार्ट पर इस फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग मंगलवार से शुरू हो गई है। प्री-ऑर्डर ऑफर के तहत, रिलायंस जियो की ओर से 3.2 टीबी तक मुफ्त डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहकों को एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेटं की गारंटी के साथ एसबीआई डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.3 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया हैं। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल का है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। दोनों ही फोन 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
Latest Business News