A
Hindi News पैसा गैजेट OPPO ने लॉन्च किया A59, 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है लैस

OPPO ने लॉन्च किया A59, 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है लैस

Chinese mobile phone company Oppo launches new smartphone A59.

OPPO ने लॉन्च किया A59, 3GB Ram और 32GB इंटरनल स्टोरेज है लैस- India TV Paisa OPPO ने लॉन्च किया A59, 3GB Ram और 32GB इंटरनल स्टोरेज है लैस

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपना नया स्मार्टफोन A59 लॉन्च किया है। यह फोन चीन में 18 जून से खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की कीमत $274 यानि कि लगभग 18,311 रुपए रखी गई है और यह गोल्ड और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है। माना जा रहा है कि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

यह हैं 10,000 रुपए से कम कीमत के बेस्‍ट पर्फोर्मेंस स्‍मार्टफोन

Gaming Phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ओप्पो A59 के फीचर्स

  • ओप्पो A59 में 5.5 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है जिसका एचडी रेजोल्यूशन है।
  • इसमें 1.5GHz ऑक्टा कोर कॉर्टेक्स A53 मीडियाटेक MT6570 प्रोसेसर है और साथ ही 3जीबी रैम है।
  • इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज क्षमता 32 जीबी है और इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया नहीं जा सकता है।
  • फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • फोटो खींचने के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसका रियर कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
  • इसमें 3075 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-USB पोर्ट (OTG रेडी) और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • ओप्पो A59 को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है।

Latest Business News