A
Hindi News पैसा गैजेट ओप्‍पो ने लॉन्‍च किया 16 मेगापिक्‍सल सेल्‍फी कैमरे वाला फोन F1 Plus

ओप्‍पो ने लॉन्‍च किया 16 मेगापिक्‍सल सेल्‍फी कैमरे वाला फोन F1 Plus

Chinese Smartphone company Oppo today launched its powerful selfie camera phone with 16 MP. Its Price in India is 26,900 Rs.

Oppo ने लॉन्‍च किया 16 मेगापिक्‍सल सेल्‍फी कैमरे वाला फोन F1 Plus, कीमत 26,900 रुपए- India TV Paisa Oppo ने लॉन्‍च किया 16 मेगापिक्‍सल सेल्‍फी कैमरे वाला फोन F1 Plus, कीमत 26,900 रुपए

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी Oppo ने अभी तक के सबसे पावरफुल कैमरे वाला स्‍मार्टफोन F1 Plus आज भारत में लान्‍च कर दिया है। इस फोन की कीमत 26,900 रुपए रखी गई है। Oppo F1 Plus अप्रैल के मध्‍य से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। कंपनी ने इस हैंडसैट को चीन में पिछले महीने आर9 प्लस के नाम से लॉन्‍च किया था। इस फोन में कंपनी ने 5.5 इंच की फुल एचडी एमोलेड स्‍क्रीन दी है। इसका 2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम फोन को जबर्दस्‍त फुर्तीला बनाती है।

जानिए सैल्‍फी के अलावा और क्या है खासियतें

इस फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। इस फोन को मीडियाटेक के हेलियो पी10 ऑक्टाकोर चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर डुअल सिम सपोर्ट के अलावा 4जी एलटीई सपोर्ट भी उपलब्ध है।

तस्वीरों में देखिए Oppo एफ1

Oppo F1

Oppo F1

Oppo F1

Oppo F1

Oppo F1

Oppo F1

Oppo F1

वूक फ्लैश चार्जर के साथ है फोन

एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाले पावर बैकअप के लिए 2,850एमएएच की बैटरी उपलब्ध है जिसमें वूक फ्लैश चार्ज फीचर की सुविधा दी गई है। इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। जो कि शानदार सेल्फी का अनुभव देने में सक्षम है। इसमें वूक फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4,120 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।

Samsung ने लॉन्‍च किया गैलेक्सी A9 प्रो

इन स्‍मार्टफोन में है 32 जीबी इंटरनल मैमोरी, ये हें 12000 रुपए से सस्‍ते बेस्‍ट फोन

Latest Business News