A
Hindi News पैसा गैजेट ओप्‍पो ने लॉन्‍च कर दिया तीन रियर कैमरे वाला फोन R17, ये है कीमत

ओप्‍पो ने लॉन्‍च कर दिया तीन रियर कैमरे वाला फोन R17, ये है कीमत

दिग्‍गज चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी ओप्‍पो ने अपने R17 प्रो स्‍मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है।

<p>ओप्‍पो </p>- India TV Paisa ओप्‍पो 

नई दिल्‍ली। दिग्‍गज चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी ओप्‍पो ने अपने R17 प्रो स्‍मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस फोन को अपने घरेलू बाजार यानि कि चीन में लॉन्‍च किया है। ओप्‍पो ने इस फोन इन-डिस्‍प्‍ले फिंगरप्रिंट सेंसर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा दिया है। ओप्‍पो आर17 प्रो में कंपनी ने ट्रि‍पल रियर कैमरा दिया है। इससे पहले हुवावे पी20 प्रो में कंपनी इस प्रकार का कैमरा पेश कर चुकी है।

कीमत की बात करें तो इससे जुड़ी जानकारी कंपनी ने चीनी माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट वीबो पर जारी की है। इसके अनुसार ओप्‍पो को कंपनी ने 3499 चीनी युआन कीमत के साथ पेश किया है। भारत में यह कीमत करीब 35600 रुपए होगी। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्‍टोरेज वाले वेरिएंट की होगी। इसके अलावा आर17 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन रखी गई है। भारतीय मुदा्र में यह कीमत करीब 32,600 रुपए होगी। वहीं आर17 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 4,299 चीनी युआन रखी गई है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत लगभग 43,800 रुपए होगी। ओप्पो आर17 प्रो की बिक्री अक्टूबर के मध्य से शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आर17 प्रो में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080x2340 पिक्सल का है। वहीं 19.5 प्रतिशत का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन में पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरा मिलेंगे। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। तीसरा सेंसर TOF 3डी स्टीरियो कैमरा है। अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि तीसरा सेंसर क्या करेगा।

Latest Business News