A
Hindi News पैसा गैजेट Oppo F7 हो गया 3000 रुपए सस्‍ता, इस साल मार्च में हुआ था लॉन्‍च

Oppo F7 हो गया 3000 रुपए सस्‍ता, इस साल मार्च में हुआ था लॉन्‍च

चीन की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्‍पो ने इस साल मार्च में अपना नया स्‍मार्टफोन एफ7 लॉन्‍च किया था। लेकिन लॉन्‍च के 3 महीने बाद ही कंपनी ने इसकी कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है।

<p>Oppo</p>- India TV Paisa Oppo

नई दिल्‍ली। चीन की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्‍पो ने इस साल मार्च में अपना नया स्‍मार्टफोन एफ7 लॉन्‍च किया था। लेकिन लॉन्‍च के 3 महीने बाद ही कंपनी ने इसकी कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है। कंपनी ने फोन के दाम 3000 रुपए तक घटा दिए हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने मार्च में फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पेश किया था। इसकी कीमत 21,990 रुपए रखी गई थी। इसके बाद अप्रैल में ओप्‍पो ने इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी बाजार में पेश किया था। इसकी कीमत 26,990 रुपए थी।

कीमतों में कटौती के बाद ओप्‍पो एफ7 के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपए और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपए हो गई है। इस कीमत पर ये फोन अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध हैं। हालांकि पेटीएम पर फोन पुरानी कीमत पर ही उपलब्‍ध है। पर इस पर 3000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। ऐसे में अभी स्‍पष्‍ट नहीं है कि फोन की कीमत स्‍थाई रूप से कम हुई है कि नहीं।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओप्‍पो एफ7 स्‍मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ फुल स्क्रीन 2.0 डिस्प्ले है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080x2280 पिक्सल का है। वहीं स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यूज़र के लिए पास 4 जीबी या 6 जीबी रैम के विकल्‍प दिए गए हैं। कैमरे की बात करें तो 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में स्‍टोरेज के लिए 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के विकल्‍प दिए गए हैं। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

Latest Business News