नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने शुक्रवार को भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन ओप्पो ए52 को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 16,990 रुपए है।फोन की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से 17 जून से शुरू होगी। ओप्पो ए52 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। ओप्पो इंडिया प्रोडक्ट मार्केटिंग वीपी, सुमित वालिया ने कहा कि हमारी सीरीज को हमेशा मार्केट में नए दृष्टिकोण लाने के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में हमने ए सीरीज का एक और मोबाइल लॉन्च कर रहे हैं। ओप्पो ए52 आधुनिकरण से लैस है, यह स्मार्टफोन ग्राहकों को एक अलग अनुभव देगा।
फोटोग्राफी की बात करें तो, स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस और 2 मेगापक्सिल पोट्र्रेट लेंस के साथ क्वाड कैमरा में आता है। एफ2.0 लार्ज-अपर्चर लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा है, जो सेल्फी लेने में जबरदस्त है। ओप्पो ए52 को 5000एमएच की बैटरी के साथ आता है और यह डिवाइस टाइप-सी चार्जर और 18वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ओप्पो ए52 खरीदने वाले उपभोक्ताओं को नो-कॉस्ट ईएमआई और स्टैंडर्ड ईएमआई विकल्प मिलेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को 5 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जाएगा। ओप्पो ए52 में कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए वाईफाई, एलटीई, ब्लूटूथ, एक 3.5एमएम हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन का कुल वजन 192 ग्राम है।
Latest Business News