नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने गुरुवार को भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन ओप्पो 15 लॉन्च कर दिया, जो कि एआई ट्रिपल कैमरे से लैस है। इस फोन की कीमत भारत में 10,990 रुपए है। ओप्पो ए15 दो रंगों-डायनामिक ब्लैक और मिस्टिक ब्लू में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का वाटरड्रॉप स्क्रीन है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89 प्रतिशत है। डिवाइस का स्क्रीन एचडी प्लस है, जबकि इसका रेज्योल्यूशन 1600x720 पिक्सल है।
ओप्पो ए15 का मेन कैमरा 13एमपी का है। साथ ही इसमें 2एमपी का मैक्रो लेंस है, जिससे कि 4सेमी तक क्लोजअप शॉट्स लिए जा सकते हैं। इसमें 2एमपी का एक डेप्थ कैमरा है भी है, जो बैकग्राउंड में नैचुरल बुके जोड़ता है। इसका सेल्फी कैमरा 5एमपी का है। डिवाइस में मेडियाटेक हेलियो पी35 ओक्टो कोर प्रोसेसर है। इसे 3जीबी-32 जीबी काम्बीनेशन के साथ लॉन्च किया गया है।
शाओमी मी 10टी, 10टी प्रो भारत में लॉन्च
शाओमी की इकाई मी ने गुरुवार को मी 10टी सीरीज के तहत मी 10टी और मी 10टी प्रो फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए। मी 10टी के 6जीबी-128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपए है। इसके 8जीबी-128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है। मी 10टी प्रो के 8जीबी-128जीबी वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है।
बीते महीने शाओमी ने इस फोन का वैश्विक लॉन्च किया था। मी 10टी प्रो फ्लैगशिप डिवाइस है। इसमें 6.67 इंच एफएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है। साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का उपयोग हुआ है और इसमें पंच होल डिजाइन सेल्फी कैमरा है।
इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 865 एसओसी-एड्रेनो 650 जीपीयू चिपसेट लगा है, जिसका रैम 8 जीबी का है और जिसका स्टोरेज 128-256जीबी है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा है और इसमें 108एमपी का प्राइमरी सेंसर लगा है। साथ ही एक 13एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस, एक 5एमपी का मैक्रो यूनिट और 20एमपी का सेल्फी कैमरा है। इस डिवाइस की बैटरी 5000एमएएच की है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Latest Business News