- विंडोज और ओएस एक्स ब्राउजर के लिए लॉन्च किया नया फीचर
- यूज करने पर लॅपटॉप की बैटरी 50 फीसदी ज्यादा समय तक चलगी।
- नए ब्राउजर को कंपनी की वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
नई दिल्ली: ओपेरा (Opera) ने गुरुवार को विंडोज और ओएस एक्स ब्राउजर के लिए एक नया फीचर पेश किया है। कंपनी दावा करती है कि पिछले ओपेरा और गूगल क्रोम की तुलना में इस नए फीचर की मदद से लैपटॉप की बैटरी लाइफ 50 फीसदी तक बढ़ सकती है। पावर सेविंग डेवलपर स्ट्रीम में उपलब्ध है और ऑटोमैटिकली काम करता है। कंपनी का कहना है कि लैपटॉप को पावर सोर्स से हटाने के बाद ओपेरा ब्राउसर में सर्च और एड्रैस फील्ड के साथ बैटरी का आइकन दिख जाएगा। इसको एक्टिवेट करने के लिए पावर सेविंग मोड पर क्लिक कर सकते हैं।
नए फीचर की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा कि , ”यात्रा करते समय, वीडियो देखते वक्त या जब आप अपना चार्जर भूल गए हों तब लैपटॉप की बैटरी का खत्म करना बेहद बुरा होता है। हमारा नया पॉवर सेविंग मोड आपको बताएगा कि लैपटॉप कब बैटरी की खपत ज्यादा कर रहा है और इनेबल होने पर यह बैटरी लाइफ को 50 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है।”
ओपेरा 39 का नया डेवलेपर वर्जन कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही ओपेरा ने यह भी बताया कि डेवलेपर वर्जन में मेमोरी को मैनेज करने का टेस्ट भी किया जा रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने ब्राउसर में नए फीचर्स शामिल किए हैं जिनमें एड-ब्लॉक भी सामिल है। वहीं दूसरी ओर iOS के लिए बिल्ट-इन एड-ब्लॉकर के साथ ओपेरा वीपीएन को रिलीज किया गया था।
यह भी पढ़ें- मोबाइल ब्राउजरों में क्रोम दुनिया का नंबर एक, भारत में पहले स्थान पर यूसी
यह भी पढ़ें- Hp ने एक साथ लॉन्च किए 9 प्रोडक्ट्स, जानिए इनकी कीमत और खासियतें
Latest Business News