Honor 8 पर मिल रही है 10,000 रुपए तक की भारी छूट, इसमें हैं 12MP के दो रियर कैमरे
Honor 8 स्मार्टफोन कुछ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर करीब 10,000 रुपए कम कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
नई दिल्ली। Huawei टर्मिनल के Honor ब्रांड ने पिछले साल अक्टूबर में अपने प्रीमियम Honor 8 स्मार्टफोन को 29,999 रुपए में भारत में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 4 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। Honor 8 की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल रियर कैमरा है। इस शानदार स्मार्टफोन कुछ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर करीब 10,000 रुपए कम कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। 29,999 रुपए वाला Honor 8 स्मार्टफोन अमेजन पर कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Nubia Z17 Mini स्मार्टफोन का इंतजार हुआ खत्म, आज से अमेजन पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध
अमेजन पर Honor 8 का पर्ल व्हाइट वैरिएंट 21,000 रुपए, पिंक कलर वेरिएंट 21,089 रुपए, सैफाययर ब्लू वैरिएंट 20,797 रुपए जबकि सनराइज गोल्ड कलर वैरिएंट 19,535 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा अमेजन पर Honor 8 स्मार्टफोन पर 13,070 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट टाटा क्लिक पर Honor 8 स्मार्टफोन 19,469 रुपए में उपलब्ध है। वेबसाइट पर यह स्पेशल प्राइस एक लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत दिया जा रहा है। बता दें कि Honor 8 की कीमत में हुई ये कटौती आधिकारिक नहीं है और यह छूट ई-कॉमर्स साइट की तरफ से दी जा रही है।
यह भी पढ़ें : इसी महीने लॉन्च हो सकता है Motorola का Moto X4 स्मार्टफोन, 3800 mAh की बैटरी से है लैस
Honor 8 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Honor 8 में 5.2 इंच (1920 x 1080 पिक्सेल) रिज़ॉल्यूशन का फुल एचडी 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर किरिन 950 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली टी880 एमपी4 जीपीयू दिया गया है। 4GB रैम से लैस इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128GB तक) बढ़ाया जा सकता है। Honor 8 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर ईएमयूआई 4.1 स्किन दी गई है। हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में डुअल टोन एलईडी फ्लैश, लेजर ऑटोफोकस, अपर्चर एफ/2.2 और 6पी लेंस के साथ 12MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। अपर्चर एफ/2.4 के साथ फ्रंट कैमरा 8MP का है। फोन के पीछे एक फिंगरप्रिंट सेंसर व इंफ्रारेड सेंसर है।
Honor 8 की कनेक्टिविटी और बैटरी
Honor 8 स्मार्टफोन का डाइमेंशन 145.5 x 71 x 7.45 मिलीमीटर और वजन 153 ग्राम है। 4G LTE के साथ Honor के इस स्मार्टफोन में वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। फोन में 3000 mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।