A
Hindi News पैसा गैजेट OnePlus3 वीआर हेडसेट 7 जून तक मिलेगा केवल एक रुपए में, 15 जून को लॉन्च होगा स्मार्टफोन

OnePlus3 वीआर हेडसेट 7 जून तक मिलेगा केवल एक रुपए में, 15 जून को लॉन्च होगा स्मार्टफोन

OnePlus3 smartphone to launch on 15 June on Weibo. On Global level it will be launched on June 14.

7 जून तक OnePlus3 वीआर हेडसेट मिलेगा केवल एक रुपए में, 15 जून को लॉन्च होगा स्मार्टफोन- India TV Paisa 7 जून तक OnePlus3 वीआर हेडसेट मिलेगा केवल एक रुपए में, 15 जून को लॉन्च होगा स्मार्टफोन

नई दिल्ली। भारत के यूजर्स के लिए वनप्लस 3 वीआर हेडसेट केवल एक रुपए में उपलब्ध है। इस ऑफर के तहत 7 जून तक वनप्लस3 फोन का रजिस्ट्रेशन कराने पर वीआर हेडसेट एक रुपए में दिया जाएगा। आपको बता दें कि कंपनी OnePlus3 स्मार्टफोन 15 जून को लॉन्च कर रही है। यह लॉन्चिंग चीन की वेबसाइट Weibo पर होगी। खास बात यह है कि इस फोन को खरीदने के लिए अब ग्राहक को किसी इंवाइट की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फोन ग्लोबली 14 जून को लॉन्च होगा। कंपनी ने पुष्टी की है कि इसे  एक वर्चुअल स्पेस स्टेशन में लॉन्च किया जाएगा। वीआर के जरिए इवेंट देखने के लिए 30,000 लूप वीआर हेडसेट उपलब्ध कराएगी।

वनप्लस के टीजर इमेज से पता चलता है कि यह इवेंट चीन में सुबह 10 शुरु हो जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह सुबह 7.30 बजे से शुरु होगा। इवेंट के अगले दिन से वनप्लस 3 चीन में खरीदारी के लिए उपलब्ध हो जाएगा। चीन के बाद इस फोन के जल्द ही अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

पहले वनप्लस के स्मार्टफोन को खरीदने के लिए इनवाइट की जरुरत पड़ती थी, लेकिन  इस फोन को लेने के लिए किसी भी तरह की रजिस्ट्रेशन नहीं करनी होगी। वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पेई ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वनप्लस3 फोन इनवाइट फ्री होगा।

तस्वीरों में देखिए पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन

powerful battery smartphones new

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

वनप्लस3 के फीचर्स

वनप्लस 3 के स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन होगा। उम्मीद है कि यह डिजाइन के साथ मेटल फ्रेम और एनएफसी फीचर के साथ आएगा। इसमें स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर होगा और साथ ही 4जीबी व 6जीबी रैम के दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। वहीं 16 जीबी की जगह बेस वेरिएंट को 32 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसमें एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो ऑक्सीजनओएस पर चलेगा। वनप्लस 3 के नई डैश चार्जिंग तकनीक के साथ आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- 9 लाख रुपए में लॉन्‍च हुआ दुनिया का सबसे सीक्रेट स्‍मार्टफोन

यह भी पढ़ें- अब लैंडलाइन पर मुफ्त में सुन सकेंगे मोबाइल की कॉल, BSNL शुरू की फ्री टू होम सर्विस

Latest Business News