लॉन्च हुआ OnePlus Nord, कीमत 24,999 रुपये से शुरू
स्मार्टफोन की बिक्री 4 अगस्त से शुरू होगी
नई दिल्ली। OnePlus ने अपना 5जी स्मार्टफोन Nord आज लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होगी। फोन 4 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक Amazon और कंपनी की साइट्स और रिटेल स्टोर से डिवाइस खरीद सकेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने 4990 रुपये की कीमत वाला ईयरफोन OnePlus Buds भी लॉन्च किया है।
Nord 3 वेरिएंट में ऑफर किया गया है। इसका सबसे सस्ता वेरिएंट 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज में मिलेगा जिसकी कीमत 24999 रुपये है ये फोन सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत 29,999 है। ये दोनो वेरिएंट 4 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। फोन दो रंगों में उपलब्ध हैं।
Nord एंड्रायड 10 पर आधारित oxygenOS 10.5 पर चलता है। इसके साथ ही इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.44 इंच का डिस्प्ले, 2400 x 1080 का पिक्सल रिजोल्यूशन 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो है। फोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वाड कोर कैमरा है। मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। वहीं बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्श सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि फोन में दी गई बैटरी से फोन सिर्फ 30 मिनट में 70 फीसदी चार्ज हो जाता है।